मंगलवार, 10 अक्तूबर 2017

यूपी कैबिनेट ने लिए 11 अहम फैसले, इस विभाग की सीधी भर्ती रद्द, किसानों पर मेहरबानी

योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में 11 फैसले लिए गए। सबसे महत्वपूर्ण राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती समाप्त कर दी गई। पहले 25% पदों पर सीधी भर्ती और 75% प्रोन्नत से भरी जाती थी लेकिन अब सभी पदोन्नत से भरे जाएंगे। इसका सर्वाधिक लाभ लेखपालों को मिलेगा।
दूसरा महत्वपूर्ण फैसला यह कि कोआपरेटिव में कर्ज चुका न पाने की वजह से करीब 12 लाख 61 हजार किसानों के बैंक खाते बंद कर दिए गए थे सरकार ने 75% इनका कर्ज देकर और को ऑपरेटिव बैंक ने 25% माफ कर इनके डेड खातों को फिर से चालू करने का फैसला किया।

अन्य फैसले जल्द ही अपडेट होंगे...
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..