मंगलवार, 5 सितंबर 2017

शिक्षक दिवस पर गुरुओं का सम्मान, किरनलता सिंह महाविद्यालय ने किया सम्मानित

✍ GAURAV SINGH Sub-Editor
फतेहपुर/ असोथर - क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अग्रणी डिग्री कॉलेज किरनलता सिंह महाविद्यालय कौंडर में शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया.
महाविद्यालय के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षत्रपाल सिंह भदौरिया (अध्यक्ष प्रबंध समिति) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन मां सरस्वती के माल्यार्पण के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ,
सभागार में उपस्थित मंचासीन अतिथियों एवं समारोह में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत निदेशक कृष्णेंद्र कुमार जी द्वारा किया गया ।
तत्पश्चात मुख्य द्वारा महाविद्यालय के सहायक आचार्य विनीत कुमार तिवारी ,सुरेंद्र कुमार ,अनिल कुमार व रेनू गुप्ता का सम्मान किया गया ।
तदोपरांत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सर्वेश सिंह भदौरिया सचिव प्रबंध समिति द्वारा महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई ।
जिन में सत्र 2016 - 2017 में महा विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया , भदौरिया जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है ।
कि क्षेत्र में सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त हो
वह अपना भविष्य उज्जवल बना सके ,
महाविद्यालय में शिक्षा सत्र 2016 - 17 में कला एवं विज्ञान वर्ग के अंतर्गत बीएससी प्रथम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि द्वारा संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय सहायक आचार्य अनिल सिंह द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कार्यवाही प्रचार्य रागिनी श्रीवास्तव ,विनीत कुमार तिवारी ,सुरेंद्र कुमार ,कुमारी रेनू गुप्ता आदि प्रवक्ता एवं महाविद्यालय के विकास सिंह , विजय कुमार श्रीवास्तव , राजेश कुमार ,नंदलाल सहित समस्त कर्मचारी मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..