रविवार, 6 सितंबर 2020

शराब की दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायत पर नायब तहसीलदार की टीम ने मारा छापा,मचा हड़कंप


शराब की दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायत पर नायब तहसीलदार की टीम ने मारा छापा,मचा हड़कंप

फतेहपुर - असोथर कस्बें में शराब की दुकानों में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार को दोपहर एक बजे नायब तहसीलदार सदर डॉ संतराज सिंह की अगुवाई में टीम ने कस्बे की सरकारी ठेका देशी शराब,वियर शाप,ठेका अंग्रेजी शराब की 3 दुकानों में टीम के साथ छापा मारकर निरीक्षण के दौरान खरीदारी करवाई जिसमें प्रिंट रेट में शराब मिली जिसके बाद दुकानों की जांच किया

जिसमें अंग्रेजी शराब की दुकान में सामाजिक दूरी पर गोले न बने होने पर तुरंत दुकान बंद करा दी वहीं देशी शराब व बीयर शाप में सब कुछ सही मिला।


अंग्रेजी शराब की दुकानों में छापा मारकर दुकान को बंद कराया।जहां इस दुकान में बिना मास्क,सामाजिक दूरी का पालन किये व लाल पेंट से बिना सामाजिक गोला बनाये  शराब की बिक्री की जा रही थी।


कस्बे के अंग्रेजी शराब के ठेके में सामाजिक दूरी पर गोले न बने होने पर तुरंत दुकान बंद कराई और गोले बनाकर सैनिटाइजर उपलब्ध करने के बाद दुकान खोलने के निर्देश दिए वहीं बीयर व देशी शराब की दुकान में सब कुछ सही मिला।


टीम में नायब तहसीलदार डॉ संतराज सिंह,नायब तहसीलदार विकास पांडेय,संग्रह अमीन अशोक शुक्ला, मोहम्मद इरफान आदि लोग रहें।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..