रविवार, 2 सितंबर 2018

यूपी - तूफान और तेज बारिश से 16 लोगों की मौत, बेतवा की बाढ़ में फंसे 14 को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया


उत्तरप्रदेश: तूफान और बारिश से 16 लोगों की मौत, बेतवा की बाढ़ में फंसे 14 को एयरलिफ्ट किया झांसी में 8 मछुआरे बेतवा की बाढ़ में फंस गए, सेना के हेलीकॉप्टर ने बचाया।


लखनऊ. उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में तूफान और बारिश के चलते 16 लोगों की मौत हुई, जबकि 12 जख्मी हो गए। शनिवार को शाहजहांपुर जिले में बिजली गिरने से छह लोगों की जान गई। वहीं, ललितपुर और झांसी जिले में बेतवा नदी की बाढ़ में फंसे 14 लोगों को ग्वालियर एयरबेस से आए हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। सरकार के मुताबिक, बारिश से जुड़े हादसों में 16 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। 461 घरों को नुकसान पहुंचा और 18 मवेशी भी मारे गए। 


 इन जिलों में हुई मौतें 



  1. 1 शाहजहांपुर
  2. 6 सीतापुर
  3. 3 अमेठी 
  4.  2 औरैया
  5. 2 लखीमपुर
  6.  1 रायबरेली
  7. 1 उन्नाव 



 दिल्ली और मध्यप्रदेश में भी बारिश :  


शुक्रवार रात से दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हो रही है। राजधानी के कई इलाकों में पानी सड़कों के साथ घरों में घुस गया। 
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ और दमोह जिले में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। 
ओरछा में बेतवा नदी में बाढ़ आने से कई लोग फंस गए, जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू किया। 
उधर, उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्से में बारिश जारी है। कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। 

 उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को कई जगहों पर बारिश से जुड़े हादसे हुए।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..