बुधवार, 26 सितंबर 2018

असोथर थाने में डिजिटल वालेंटियर व दुर्गा पूजा को लेकर बैठक संपन्न



असोथर थाने में डिजिटल वालेंटियर व दुर्गा पूजा को लेकर बैठक संपन्न


 फतेहपुर - असोथर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल की अध्यक्षता में क्षेत्र से चुने गए डिजिटल वॉलिंटियर्स की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा डिजिटल वलिटियर को दिये गए दिशा – निर्देशो से अवगत कराया।
बताया गया कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से अक्सर समाज मे तनाव पूर्ण माहौल उतपन्न हो जाता है, जबकि मामले की तह तक पहुंचने से पहले कभी कभी स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है जिसका नुकसान आमजनमानस को झेलना पड़ता है।
इन्ही जैसे तमाम करणो के चलते पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार प्रदेश भर के सभी थाना क्षेत्रो से 18 बिंदुओं पर 250 डिजिटल वालंटियर चुने जाने है।
जिनका काम सोसल मीडिया में वायरल हो रही आपत्तिजनक विसय वस्तु जो जनहित में न होकर स्वच्छ समाज के लिए हानिकारक हो , को तुरंत आलाधिकारियों तक पहुंचना है ताकि समय रहते ही प्रसाशन मामले में सक्रिय होकर शांति व्यवस्था को बरकरार रख सके। बताया गया कि 250 डिजिटल वालंटियर व्हाट्सएप ग्रुप में एड होकर तमाम जानकारी प्रसासन तक पहुंचाने का काम करेंगे जिसके लिए बाकायदा ट्रेनिग दी जाएगी।
जबकि 18 बिंदुओं पर डिजिटल वालंटियर्स की बनने वाली टीम में पत्रकार , शिक्षक वर्ग, प्रधानाचार्य, डॉक्टर, समाजसेवी, छात्र नेता, ग्राम प्रधान पूर्व व मौजूदा, पेंशनर, रिटायर फौजी आदि शामिल होंगे।
व लोगों से आने वाले त्योहार दुर्गा पूजा व विजयादशमी से संबंधित जानकारी ली गई , किसी भी प्रकार की समस्या के थानाध्यक्ष ने तुरंत सूचना मिलने पर कार्यवाही की बात कही
थाना परिसर असोथर में आयोजित बैठक में चुने हुए डिजिटल वालंटियर सहित थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल  , खंड विकास अधिकारी प्रवीणानन्द , उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी , उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार पाल सहित अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..