सोमवार, 27 अगस्त 2018

योगी जी के इस फैसले से अस्सी हज़ार लोगो की जाएंगी नौकरी, यूपी में मचा हाहाकार

योगी जी के इस फैसले से अस्सी हज़ार लोगो की जाएंगी नौकरी, यूपी में मचा हाहाकार

लखनऊ - जब से योगी सरकार यूपी में सत्ता में आई है तबसे कई चौकाने वाले फैसले लिए गये है.

अपने को महा ईमानदार साबित करने के लिए योगी सरकार ने कई योजनाये खत्म कर दी.
सीएम योगी का दावा है कि ऐसी योजनाओ में करप्शन होता था इसलिए इनको बंद कर दिया गया.
अब ऐसा ही चौकाने वाला योगी सरकार ने एक और फैसला लिया है.

योगी ने खत्म किया PDS

जी हा,योगी सरकार ने पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को खत्म कर दिया,यानि अब राशन की दुकाने बंद हो जाएगी.
इस फैसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में कोटेदारी की व्यवस्था खत्म होगी.
सीएम योगी ने ये भी कहाँ कोटेदार कोई नया काम तलाश ले और भी जगह रोजगार के अवसर है.

PDS सिस्टम खत्म होने से गरीब का क्या होगा ?

जैसा कि हम जानते है गरीब के लिए राशन की दूकान पर मिलने वाला राशन कितना ज़रूरी है इसलिए इस सिस्टम को खत्म करके सीएम योगी ने गरीबो को दोहरी मार दी है.हलाकि यूपी सरकार ने विकल्प के तौर पर आर्थिक मदद की बात कही है.लेकिन सरकार की अधिकतर आर्थिक मदद वाली योजनाओ का हाल तो PDS से बुरा है.
राशन की दुकानों पर राशन महीने या दो महीने आ ही जाता है लेकिन आर्थिक मदद तो कभी कभी सालो बाद अकाउंट में पहुचती है.

योगी ने कहा.. 

उन्होंने अनाज वितरण की सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार पर कहा, उनके सत्ता संभालने के तत्काल बाद 30 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए.सीएम ने कहा, कोटेदारों से कहा जाएगा कि वे कोई दूसरा व्यवसाय कर लें.लाभार्थियों के खातों में सीधे सब्सिडी राशि भेजने की व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी. तकनीक का अधिकाधिक प्रयोग करके ऊपर से नीचे स्तर तक का हर तरह का भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकता है.

इतने लोग हो जायेंगे बेरोजगार…

प्रदेश में करीब अस्सी हजार कोटेदार है.अता योगी सरकार के द्वारा इस PDS खत्म करने से करीब अस्स्सी हजार लोग एकाएक बेरोजगार हो जायेंगे.सीएम योगी की सलाह है ये लोग अपना दूसरा व्यापार शुरू कर ले.योगी का कहना है कि कोटेदार के वज़ह से करप्शन हो रहा है.

इस कार्यवाही से भाजपा को हो सकता हैं नुकसान..

सीएम योगी का ये कहना अनुचित नही है दरअसल कोटेदार सरकारी अनाज पर डाका डालते है.दरअसल कोटा उसी को मिलता है जो सत्तधारी पार्टी से जुड़ा होता है.
कई ज़गह विधायको द्वारा कोटेदारो से कमीशन लेने की बात सामने आती है
लेकिन अगर ये अस्सी हजार लोग सडक पर आ गये तो भाजपा को चुनाव में बड़ा नुकसान हो जायेगा इसकी बड़ी वज़ह अधिकतर कोटेदार अपने अपने इलाके प्रभावशाली लोग होते है.
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..