शनिवार, 16 जून 2018

योगी सरकार में बिना बिजली मनेंगी ईद , नरैनी फीडर के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित


योगी सरकार में बिना बिजली मनेंगी ईद , नरैनी फीडर के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित


एक हफ्ते से नही बदला जा असोथर कस्बे के 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर


आखिर ये कैसा भेदभाव ?



बिजली आपूर्ति बाधित कर चैन की नींद सो रहा विद्युत विभाग

फतेहपुर - 33/11 विद्युत उपकेंद्र असोथर के नरैनी फीडर के एक दर्जन से अधिक गांवो में लापरवाह कर्मचारियों की बदौलत विद्युत आपूर्ति बाधित हैं मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्यौहार ईद पर बिजली  न मिल पाने से समाज के लोगों के बीच विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त हैं , कौंडर , मनावाँ के रहीश , शफीक , सलमान , रेहान आदि लोगों का कहना हैं कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा जान बूझकर हमारे त्योहारों पर आपूर्ति बाधित की गई हैं ..

वही उपकेंद्र असोथर के कर्मचारियों की ओर से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पूंछे जाने पर रटा - रटाया जवाब मिलता हैं क्या करे भैया फाल्ट के कारण बिजली नही मिल पा रही हैं


फीडर के लोगों की माने तो सूरजपाल , राकेश व एक अन्य लाइनमैन की तैनाती के बावजूद नरैनी फीडर में कर्मचारियों की लापरवाही की बदौलत विद्युत आपूर्ति नही मिल पा रही हैं

ग्यारह हजार हाई वोल्टेज लाईन में फाल्ट की सूचना मिलने पर ठीक नहीं करने जाते लाइनमैन जिनकी चपेट पर आकर लोग व उनके दुधारू जानवर असमय काल के गाल में समा रहें हैं व गम्भीर रूप से झुलस व चुटहिल हो रहे हैं अभी कल ही नरैनी फीडर के लाइनमैन राकेश की लापरवाही की वजह से सरकंडी के बर्रा बगहा निवासी राजकुमार सिंह हाईवोल्टेज लाईन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गए . जिनको असोथर पीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया हैं

वही कस्बा असोथर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों को विद्युत आपूर्ति देने वाले 250 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर  को एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक बदला नही जा सका हैं

आपको अगर याद हो पिछले वर्ष 2017 को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के दौरान चुनावी रैली 19 फरवरी को जनपद फतेहपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय की तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार पर विद्युत आपूर्ति में भेदभाव करने के आरोप लगाए थे .


प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर रमजान में बिजली मिलती हैं , तो दिवाली में भी मिलनी चाहिए .
और अगर होली मेंं बिजली मिलती हैं तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिये ,

ये भेदभाव नही होना चाहिए ...
ये था भाषण 👇


Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..