गुरुवार, 1 मार्च 2018

फतेहपुर पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी, बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को भेंट किया निशुल्क हेलमेट व फूल




गौरव सिंह गौतम (संपादक)


जनपद फतेहपुर में अपनी तेजतर्रार क्षवि से छाप छोड़ने वाली महिला पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णां गांगुली जी ने जनपद में पुलिस की क्षवि को मित्र पुलिस के रूप में लगातार बदलने का कार्य कर रही हैं , 
और उनके कार्यो को देख कर उनको सम्मानित भी किया गया। 

आज उन्होंने फिर से इस जनपद में इतिहास रच दिया। 
होली के शुभ  अवसर पर जनपद फतेहपुर में बाइक चालकों को फ्री में हेलमेट बाटे गए और उनको सुरक्षित होकर गाडी चलाने के नियम क़ानून भी बताये गए। 

उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला गंज बस स्टॉप के समीप होली के शुभ  अवसर पर सुरक्षा के दृष्टि कोण के चलते बाइक सवारों  को फ्री हेलमेट वितरण कर  होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चो ने बढ़ चढ़ कर  हिस्सा लिया। जिसमे पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णां  गांगुली ने अपने हाथो से बाइक सवारों को हेलमेट पहनाये और उनको सुरक्षित चलने के लिए कहा इस मौके पर जनपद के  पुलिस  के जवानो व जनपद के पत्रकार भाइयों ने अपनी सहभागिता दिखाई। 

जिसमे सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा व अपर पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे। बाइक सवारों ने बताया की हम लोगो को हेलमेट मिला हम लोग बहुत खुश हैं।

आगे भी हम दुसरो को भी हैलमेट पहन कर मोटर साईकिल चलाने के लिए जागरूक करेंगे।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..