शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

यूपी: बेरोजगार युवाओं को सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानसभा में अपना 2018-19 का बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट भाषण की शुरूआत की। वहीं प्रदेश के लिए कई नई घोषणाएं की साथ ही किसानों और युवाओं के लिए भी कई नई सौगातें दी है।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने 4 लाख 28 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित भी किया।

We are bringing 1,37,000 vacancies for teachers & 1,62,000 vacancies in police department. Besides, for the first time, we have arranged Rs 250 crores for those youth in #UttarPradesh who don't want to do job & instead want to open startup: Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/DHlVzWL2NV

— ANI UP (@ANINewsUP) February 16, 2018

मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम प्रदेश में शिक्षकों के लिए 1,37,000 और पुलिस विभाग के लिए 1,62,000 वैकेंसी लगा रहे हैं।
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा जो युवा नौकरी नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए हमने पहली बार 250 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है, ताकि वह अपना स्टार्टअप कर सके।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी का शानदार बजट पेश करने के लिए मैं वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..