गुरुवार, 11 जनवरी 2018

आखिर कब मिलेगा ठंड से ठिठुर रहे गरीबों को कंबल ? ठंड से गरीब बुजुर्ग की मौत


✍आत्मगौरव न्यूज़.कॉम

फतेहपुर / असोथर -नइन दिनों ठंड इस कदर जानलेवा बन चुकी है कि रोजाना कई जिन्दगियां उसकी भेंट चढ़ जा रही है।
कड़ाके की ठंड व शीतलहर से जहां लोग हाल-बेहाल हैं, वहीं जनपद फतेहपुर के अफसरों व कर्मियों पर मानों ठंड कोई असर नहीं है।
शायद यही वजह है कि असोथर क्षेत्र के लिए कंबल वितरण योजना शुरू नहीं हो सकी। लापरवाही का आलम यह है की ग्राम पंचायत में अभी तक कंबल वितरण के लिए कोई योजना ही नहीं बना पाई है।
यह बात हवा हवाई नहीं है, बल्कि इसकी पुष्टि क्षेत्र में हो रही ठंड लगने से गरीब लोगों मौते कर रही हैं।
जनवरी में माह में ठंड पूरे शबाब पर होती है। ऐसा पहली बार नहीं जब हाड़ कंपा देने वाली ठंड जनवरी में लोगों को ठिठुरने पर विवश कर रही है।
बावजूद इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर गरीबों को राहत देने की बनी योजनाओं के क्रियान्वन में बड़े पैमाने पर लापरवाही की जा रही है, जिससे गरीब वर्ग की दुश्वारियां इस ठंड में दिनोंदिन बढ़ती दिख रही है।
असोथर थानाक्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी अति निर्धन बुजुर्ग रामगुलाम चौहान (75 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप की ठंड लगने से बीती रात्रि आकस्मिक मृत्यु हो गई।

किसी भी जानकारी / खबरों या "www.aatmgauravnews.com  से जुड़ने के लिये लॉगिन करें या सिर्फ सुबह 10 से शाम 5 बजे तक फोन  करके ही बात करें या आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी / खबर अच्छी लगती है तो इस नम्बर को अपने ग्रुप में जोड़ने का कष्ट करें।
Whatsapp/Hike No-09936846600
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..