शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2017

Breastfeeding की इन अद्भुत तस्वीरों का बस एक सवाल है, पब्लिक में स्तनपान कराने में शर्म क्यों?


सार्वजनिक Breastfeeding को लेकर आजकल काफ़ी बहस हो रही है. कुछ लोग इसे अश्लील करार देते हैं, वहीं कुछ लोग इसे प्रकृति की बेहद ख़ूबसूरत चीज़ों में से एक कहते हैं. बहुत से लोग इससे जुड़ी शर्म को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसी साल जून में ऑस्ट्रेलिया की एक मंत्री ने लोगों की रूढ़िवादी सोच को चुनौति देते हुए संसद में भाषण देते हुए अपने बच्चे को दूध पिलाया. Breastfeeding को लेकर जागरूकता फ़ैलाने के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में Breastfeeding Week भी मनाया जाता है.

Breastfeeding की ख़ूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करती हैं, Ivette Ivens. Ivette ने Breast Feeding Mothers की बहुत सारी तस्वीरें खिंची हैं.
Ivette ने अपनी तस्वीरों की एक किताब,
Breastfeeding Goddesses भी पब्लिश की है.
Ivette Ivens हर तरह के मां की ज़िन्दगी को अपने कैमरे में कैद करती हैं. उनकी तस्वीरें इतनी Powerful हैं कि वे किसी शब्द की मोहताज नहीं हैं. Ivette अपनी तस्वीरों से Breastfeeding से जुड़ी भ्रान्तियों को दूर करना चाहती हैं.

1. हम साथ-साथ हैं.




2. जो दोस्त रहे साथ, वो Breastfeed भी करें एकसाथ.



3. तुम ख़ूबसूरत हो!



4. मां सारे दर्द सहकर भी अपने बच्चे की सुरक्षा करती है.



5. प्रकृति भेदभाव नहीं करती और ना ही मां.




6. मां, तुम ना होती तो हमारा क्या होता?



7. भगवान ने बड़े एहतियात से बनाया है तुम्हें.



8. इससे ख़ूबसूरत हो सकता है क्या?



9. सिर्फ़ हमारे लिए दुनिया से लड़ती हैं मां.



10. सब बच्चों को एक साथ कैसे संभाल लेती हो तुम?



11. दुनिया की बुरी नज़र से बचाती है मां.




12. मां तो मां होती है, चाहे इंसान हो या बिल्ली.




13. तुम्हारी इक मुस्कान पर सौ ख़ुशी कुर्बान!




14. कितना अच्छा संयोग है ये!



15. तुम्हें अकेले ही सबकुछ क्यों संभालना पड़ता है?




16. Twins, यानि कि दोगुनी मेहनत, पर तुम फिर भी सब करती हो.



17. क्या इससे ज़्यादा Pure कुछ है ?





18. तुम यूं ही मुस्कुराते रहना.



19. मुझे तो भगवान भी तुम्हीं में नज़र आते हैं मां.



20. किसी भी बच्चे के लिए प्यार कम नहीं पड़ता तुम्हारा!



21. कैसे कर लेती हो इतना सब कुछ?




22. बनानेवाले को भी मां की कमी तो ख़लती ही होगी.




23. ये फूल तुम्हारी नहीं, तुम इन फूलों की ख़ूबसूरती बढ़ा रही हो.



24. Breastfeed करवाते समय शर्माने की ज़रूरत नहीं है.



25. मां सबकी शैतानियों को बर्दाशत कर लेती है.




26. परियां भी आज तुम्हारे सामने कुछ नहीं.



27. प्यार तुम्हारा कभी ख़त्म नहीं होता.




28. किसी भी अवस्था में अपने बच्चे का पालन करती है मां.


29. मां बनने के बाद ख़ूबसूरती कहीं से भी कम नहीं होती.



30. ये हमारी ज़िन्दगी की हक़ीक़त है, तो इससे परहेज़ क्यों?




31. मैं ख़ुशनसीब हूं कि मुझे मां मिली है.




32. बच्चे भी तुम पर जान छिड़कते हैं.



33. कितना सुकून है इस तस्वीर में.




34. Beauty at its Best.



35. कुछ बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं, मां को नहीं छोड़ते.




36. You Rock!



37. प्रकृति का स्पर्श.




38. किसी देश की रानी सी लगती हैं ये तो.



39. मां की एहमियत कभी मत भूलना.


आज भी किसी भी मां को खुले में Breastfeed करने के लिए कमेंट सुनने पड़ते हैं. पब्लिक में Breastfeed कराने वाली मां को कई तरह के उलाहने दिए जाते हैं. भारत में तो कई क्षेत्रों में Breastfeeding को ही ग़लत करार दिया जाता है. लेकिन इन तस्वीरों को देखिये और सच में बताईये, ये ये सबसे ख़ूबसूरत नहीं? 
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..