सोमवार, 11 सितंबर 2017

इस समय तक आधार से सिम कार्ड नहीं करवाया लिंक तो हो जायेगा बंद


देश में अब तक लगभग 34 करोड़ सिम कार्ड आधार से लिंक कराए जा चुके हैं।
सरकार अगले साल फरवरी तक सभी सिम कार्ड्स को आधार से लिंक कराने पर जोर दे रही है।
इस समय देश में लगभग 128 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन हैं।
फरवरी 2018 से पहले अपनी अंगुलियों के निशान देने होंगे, नहीं तो उनका कनेक्शन डिऐक्टिवेट हो जाएगा।
एक सीनियर सरकारी अफसर ने ईटी को बताया, ‘मोबाइल फोन की ऑनलाइन लिंकिंग में सुरक्षा संबंधी खतरे हैं।
अगर कोई जालसाज आपका आधार नंबर, नाम और दूसरी डीटेल जानता है, तो वह किसी भी मोबाइल नंबर को आपके आधार से लिंक करा सकता है।
किसी अपराध में उस नंबर का इस्तेमाल होने पर पुलिस आपके घर आ धमकेगी।
रिलायंस जियो ने नये कनेक्शन आधार ईकेवाईसी से जारी किए हैं जिसकी लिंकिंग सबसे ज्यादा है।
जुलाई तक उसके 12.32 करोड़ कनेक्शंस में 10.78 करोड़ आधार लिंक हो चुके थे।
इसके मुकाबले एयरसेल के 9.43 करोड़ में सिर्फ 1.16 करोड़ कनेक्शन आधार से जुड़े हैं।
आधार ईकेवाईसी के जरिए नये सिम जारी करने के लिए केंद्र की तरफ से बनाई गई व्यवस्था के जरिए सब्सक्राइबर्स को यह काम कराना था।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने अगस्त 2016 में नये सिम कार्ड के लिए आधार ईकेवाईसी को इजाजत दी थी।
इससे कस्टमर्स का सिम चंद मिनटों में ऐक्टिवेट हो जाता है
जबकि डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी जमा कराने पर 1 से 2 दिन लग जाते थे।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..