सोमवार, 19 मार्च 2018

धड़ल्ले से कट रहे हरे पेड़, विभाग बेखबर




असोथर थानाक्षेत्र के कंधिया गांव में कटर मशीन से मिनटों में कट रहें हरे पेड़

धड़ल्ले से कट रहे हरे पेड़, विभाग बेखबर

फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के कंधिया गांव में वन व पुलिस के संरक्षण से क्षेत्र में हरे पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई हो रही है। 

लकड़ी माफियाओं से मोटी रकम ऐंठकर दोनों विभाग अपनी आंख मूंद ले रहे हैं, 
वहीं बड़े-बड़े हरे पेड़ों पर आरी व आधुनिक कटर मशीन चलाकर मिनटों में लकड़ी माफिया उनको धराशायी करने की मुहिम में जुटे हैं। 
क्षेत्र रक्षक के भक्षक बनने वाली प्रवृत्तियों से इलाके के पर्यावरण प्रेमी आहत हैं।

पिछले तीन दिनों से लगाकर गांव के पूरब स्थित  सड़क के पास किनारे लगे फलदार आम व शीशम के चार विशाल पेड़ों को काटने का सिलसिला चल रहा है। 


ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को कई बार सूचना दी परन्तु किसी ने भी काली कमाई की लालच में पेड़ों को काटकर धरती को नंगा करने में जुटे लकड़ी माफियाओं की धरपकड़ की कोशिश नहीं की। 

सोमवार को भी कई हरे पेड़ो को धराशायी किया गया ।


Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..