✍️ गौरव सिंह संपादक आत्म गौरव न्यूज.कॉम
फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें विदेशों में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. अगर आप भी बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आपको केवल कुछ आसान प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा और आप भी विदेश में नौकरी पा सकते हैं.
रोजगार संगम पोर्टल से मिलेगा रोजगार का मौका
सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) को विकसित किया गया है. इस पोर्टल के जरिए युवाओं के लिए जर्मनी, जापान और इजरायल जैसे देशों में नर्स, केयर टेकर और डिलिवरी बॉय जैसे विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का अवसर उपलब्ध होगा. रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक है. विदेशों में नौकरी का सपना देखने वाले युवा आवेदन कर नौकरी पा सकते हैं.
इन जगहों पर मिलेगी नौकरी
जर्मनी, जापान और इजरायल सरकार से करार के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है. इन देशों में सहायक नर्स, केयर टेकर और डिलीवरी बॉय जैसे विभिन्न पदों पर नौकरी करने का मौका मिलेगा, लेकिन इन पदों के लिए कुछ आवश्यक शर्तें भी रखी गई हैं. उम्मीदवारों को अंग्रेजी के साथ-साथ संबंधित देश की भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही कम से कम एक साल का कामकाजी अनुभव होना भी जरूरी है.