सोमवार, 12 मई 2025
मंगलवार, 28 जनवरी 2025
प्रयागराज मौनी अमावस्या पर जा रहे महाकुंभ, तो प्रयागराज का रूट डायवर्जन से लेकर ट्रेन; रहने-खाने और Entry-Exit तक की पूरी जानकारी
144 साल बाद लगने वाला आस्था का सबसे बड़ा महापर्व महाकुंभ है।
आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की तैनाती
यह है महाकुंभ प्रयागराज की प्रशासनिक व्यवस्था
- 1,00,00,000 यात्रियों को ट्रेन से यात्रा कराने की तैयारी
- 400 ट्रेनें मौनी अमावस्या पर एक दिन में चले रही हैं, इसमें 170 से अधिक विशेष ट्रेनें हैं
- 1,060 ट्रेनें मौनी अमावस्या पर चार दिनों में चलेंगी इसमें 400 विशेष ट्रेन होंगी
- 15,00,000 लोग मौनी अमावस्या पर ट्रेन से यात्रा करेंगे
- 1,30,000 यात्री एक साथ आठ स्टेशन के यात्री आश्रय स्थल में रुक सकेंगे
- 1,000 अतिरिक्त सफाई कर्मी स्टेशन पर होंगे
- 2,000 अतिरिक्त सफाईकर्मी ट्रेनों की सफाई करेंगे
रहने-खाने का इंतजाम
किस घाट पर करें स्नान
सिटी साइड से मिलेगा प्रवेश (Mahakumbh Entry Point)
मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक
प्रयागराज जाने वाले वाहनों का टोल टैक्स माफ
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023
बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण समस्याओं से जूझ रहे एक सैकड़ा से अधिक गांव
बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण समस्याओं से जूझ रहे एक सैकड़ा से अधिक गांव
‘‘ एक महीने से ज्यादा समय नहीं तैनात असोथर जेई ,,
✍️ गौरव सिंह गौतम (संपादक आत्म गौरव न्यूज.com)
फतेहपुर - इन दिनों संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण असोथर क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक गांवों के लोगों को आएं दिन बिजली की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है , जहा एक ओर अगले माह से ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है जिसके चलते बोर्ड परीक्षार्थियों को तैयारी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भाईयो को इस कड़ाके की ठंड में बिजली नहीं मिलने से गेंहू की फसल में सिंचाई करने में दिक्कत आ रही हैं .
शुक्रवार की शाम पांच बजे से खराब हुई हाईवोल्टेज ३३ हजार लाइन देर रात तक नहीं बन सकी जिससे क्षेत्र एक सैकड़ा से अधिक गांवों में अंधेरा पसरा रहा , वहीं एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद असोथर स्थाई जेई नहीं आ पाए है नवम्बर २०२२ में असोथर उपकेंद्र के जेई राकेश कुमार यादव को बिजली विभाग (uppcl) द्वारा चलाए जा रहे नेवर पेड अभियान में लाफरवाही और कार्य में शिथिलता बरतने पर अधीक्षण अभियंता सैयद अब्बास रिजवी ने निलंबित करने के बाद जेई नीलेश मिश्रा को असोथर और जरौली का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था पर बदकिस्मती यह रही कि नवनियुक्त जेई नीलेश मिश्रा भी ज्यादा दिन नहीं रुक सके उन्हें १८ नवम्बर को निजी ट्यूबवेल से अवैध एलटी लाइन बनवाने में निलंबित कर दिया गया था इसके बाद से असोथर उपकेंद्र एसडीओ मोहम्मद जाहिद सिद्दकी की देख रेख में चल रहा था फिलहाल खागा प्रथम के जेई मुरारीलाल दुबे को असोथर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।
जिस पर जेई महोदय असोथर अब तक शायद ही कभी कभार आए हो तो यह बड़ी बात है .
वहीं जब खागा एक्स सी एन मेघ सिंह व असोथर उपकेंद्र के एसडीओ मोहम्मद जाहिद सिद्दकी से इस सम्बन्ध में वार्तालाप की तो उन्होंने बताया कि ९ जनवरी से अब तक जारी संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह बिजली की अघोषित कटौती व हाईवोल्टेज लाइन ब्रेकडाउन होने की समस्याओं सामना करना पड़ रहा है , प्राइवेट लोगों द्वारा किसी प्रकार बिजली बनवा कर सप्लाई शुरू करने की कोशिश की जा रही है ,
असोथर उपकेंद्र के लिए नए जेई के लिए चिठ्ठी भेजी गई हैं अधीक्षण अभियंता अगर गंभीरता से समस्या देखेगे तो २१ जनवरी २०२३ से नए जेई नियुक्त किए जाएंगे ।
खबर लिखे जाने के देर रात तक असोथर उपकेंद्र के सभी छह फीडर नरैनी , जरौली , घरवासीपुर , थरियांव , गाजीपुर व असोथर टाउन समेत जरौली पंप नहर कैनाल के साथ - साथ सैकड़ों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही ।
रविवार, 22 अगस्त 2021
फतेहपुर - चाट समोसे की दुकान में अवैध रूप से सरकारी ठेके की बिक रही थीं शराब , पुलिस ने की कार्यवाही
सरकारी ठेकें की शराब बिक रही थी चाट समोसें की दुकान में
पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया देशी और अंग्रेजी शराब
रिपोर्ट-निरंजन सिंह (जर्नलिस्ट)
फतेहपुर : जनपद के यमुनातटवर्तीय किशनपुर थानाक्षेत्र के जलंधरपुर गांव में शनिवार पहाड़पुर चौकी प्रभारी ने एक समोसा की दुकान से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसको आबकारी विभाग ने जांच में क्षेत्रीय सरकारी ठेका की बताई है
क्षेत्र के पहाड़पुर चौकी के अंतर्गत जलंधरपुर गांव में मुन्नी लाल निषाद पुत्र रजवा के समोसा की दुकान से शनिवार पहाड़पुर चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र तिवारी ने टीम के साथ छापेमारी की थी जिसके कब्जे से 24 कैन अंग्रेजी और 20 पौवा देसी शराब बरामद हुई थी जिसका सैंपल आबकारी विभाग ने आकर लिया तो बड़ा खुलासा हुआ कि देसी शराब के पौवा क्षेत्र के मदद अलीपुर मजरे रामपुर सरकारी ठेका के हैं और अंग्रेजी के के किशनपुर स्थित अंग्रेजी शराब के हैं जिससे मामला स्पष्ट है सभी सरकारी ठेकों की शराब गांव -गांव बिक रही है जिसमें लोग मिलावट कर बेच रहे हैं हालांकि आबकारी विभाग ने संबंधित सरकारी ठेकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है
देखा जाय तो इन दिनों जनपद में स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत के कारण गांव गांव में ब्रांच बनाकर मिलावटी नकली देसी व विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है जिससे सरकार को राजस्व को चूना लगाने के साथ ही बड़ी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता ..
थाना अध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया मिलावटी एवं जहरीली शराब के शक पर आबकारी विभाग को बुलाकर सैंपल लिया गया है पूरी शराब सरकारी ठेका की है जिस पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है !
रक्षाबंधन विशेष - ऐसे भी बीजेपी जिलाध्यक्ष दिवंगत बूथ अध्यक्ष की पत्नी को माना अपनी बहन बंधवाई राखी
भाजपा के दिवंगत झाऊपुर वार्ड बूथ अध्यक्ष के घर पहुंच जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बंधवाई राखी
👉 रक्षा सूत्र बंधा हर संभव मदद का दिया भरोसा
👉 अचानक पहुंचे जिलाध्यक्ष को देख भावुक हुई दिवंगत की पत्नी सुमित्रा देवी
✍🏻 विकास त्रिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार जनपद फतेहपुर)
फतेहपुर - कुछ माह पहले सदर विधानसभा के झाऊपुर वार्ड के बूथ अध्यक्ष स्वतंत्र लोधी का आकस्मिक निधन हो गया था रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा दिवंगत बूथ अध्यक्ष के आवास बिना किसी सूचना के पहुँच गए जिलाध्यक्ष के गाँव पहुचते ही लोगो का तांता लग गया
जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बूथ अध्यक्ष की विधवा पत्नी सुमित्रा लोधी से कहा कि आप से राखी बंधवाने आया हूं, ये सुनकर बूथ अध्यक्ष की पत्नी आश्चर्य चकित होकर भावुक हो गयी और श्री मिश्रा को रक्षा सूत्र बांधते हुए मिष्ठान खिलाकर व आरती उतारकर ख़ुशी का इज़हार किया l मौके पर जो भी मौजूद रहा सभी की आँखे नम हो गयी और इस भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की शुरुआत पर जिलाध्यक्ष व सुमित्रा देवी को बधाई दी l
मौके पर उपस्थित लोगो का कहना रहा की भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र संस्कारो से संजोई गयी पार्टी है l भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसमे एक-एक कार्यकर्ता का मान-सम्मान बरकरार है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज का वाक्या है l
सुमित्रा देवी ने कहा कि पहला नेता देखी हूँ जो हम जैसे छोटे कार्यकर्तओं को भी इतना महत्व और स्नेह देते है l परिवार की तरह प्यार देते है l
ये माहौल देख कर वहाँ खड़े कई लोग भी
भावुक हो गए और जिलाध्यक्ष की तारीफ करते रहे l जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने पूरे परिवार का हर संभव सहयोग देने का भी वादा किया l
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021
2 महीने पहले नहर में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त हत्या कर शव नहर फेंकने की आशंका
![]() |
● असोथर नहर में मिला 2 माह पूर्व शव ● |
फतेहपुर - दो माह पूर्व 16 जनवरी को असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव के समीप रामगंगा नहर में बने पुल के पास शनिवार को शाम 5 बजे एक अज्ञात युवक के शव को बहते हुए नहर में पास में मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों ने देखा था
जिसके बाद इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची असोथर पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया जिसमें युवक नीली रंग की जींस,काले रंग की स्वेटर , शर्ट नीली व सर में चोट के निशान थे जिसके बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा था
आज गुरुवार मृतक के पिता अशोक कुमार पासवान निवासी चीट चौहट्टा थाना हुसैनगंज ने अपने पुत्र सनोज उम्र 21 वर्ष के रूप में कपड़ों व दाहिने हाथ में गोदना के निशान से असोथर थाने मे आकर पहचान की
सनोज के पिता ने बताया कि असोथर कस्बे में लल्लू पासवान के घर आना जाना था , व दोस्ती भी थी
सनोज के पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर शव को नहर में फेंक देने की आशंका जताई हैं।
स्थानीय पुलिस का कहना कि घटनाक्रम की जांच की जा रही हैं , वही देर शाम सीओ थरियांव अनिल कुमार उपरोक्त मामले की जांच के लिए असोथर थाने पहुंच कर उपरोक्त घटनाक्रम के बारे में मृतक के पिता अशोक से पूरी जानकारी ली ..
रविवार, 7 फ़रवरी 2021
ट्रैक्टर की चपेट में आनें सगें भाई बहन की दर्दनाक हादसे में मौत
![]() |
घटनास्थल पर सीओ थरियांव , थानाध्यक्ष असोथर व मृतकों के पिता रामनारायण निषाद |
ट्रैक्टर की चपेट में आनें सगें भाई बहन की दर्दनाक हादसे में मौत
फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के गाजीपुर विजयीपुर संपर्क मार्ग पर रविवार की सुबह करीब 11 बजें एक दर्दनाक हादसे में सगे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई ..
असोथर क्षेत्र के मनावां गांव के मजरें बड़वा गांव निवासी रामनारायण निषाद एक प्रभावशाली बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं , उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव 2017 में जनपद की जहानाबाद सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर यह चुनाव भी लड़ चुके हैं व रामनारायण निषाद का अपनी बिरादरी में अच्छा खासा दबदबा हैं ।
रविवार की दोपहर रामनारायण निषाद का छोटा बेटा देवेंद्र निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष व बेटी मीणा उम्र लगभग 20 वर्ष बाइक पर असोथर नगर बाजार के लिए आ रहे थे , तभी सामनें से आ रहे ईट लादकर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी , जिससे दोनों भाई बहन ट्रैक्टर की चपेट में आ गयें , जिससें मौके पर ही दोनों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई ..
इस ह्रदयविदारक घटना से मृतकों के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल रहा , व क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
घटनाक्रम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा , पर क्षेत्रीय लोगों की ज्यादा संख्या व पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण होने से थानाध्यक्ष असोथर आर. बी. सिंह ने समझदारी दिखाते हुए परिवार जनों पर कोई दबाव नहीं बनाया , तुरंत ही विधिक कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर ,ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया , स्थिति तनावपूर्ण न हो जाएं व बवाल होने की सूचना पर असोथर , गाजीपुर , खागा , थरियांव , किशनपुर , विजयीपुर चौकी , सीओ थरियांव अनिल कुमार , एसडीएम सदर प्रमोद झा मौके पर पहुंचे व घटनाक्रम का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को इस दुःखद हादसे सांत्वना देकर ढाढ़स बंधाया ।
तद्पश्चात दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
इस अप्रत्याशित दुःखद घटनाक्रम से असोथर सहित क्षेत्र में लोग शोक प्रकट करतें रहें।
शनिवार, 30 जनवरी 2021
फतेहपुर : व्हाट्सएप ग्रुप ने बिछड़े बच्चे को मिलाया
![]() |
बच्चें को परिजनों को सुपुर्द करतें थानाध्यक्ष असोथर |
फतेहपुर / असोथर - वैसे तो आए दिन किसी ने किसी विवादास्पद कमेंट से सोशल मीडिया बदनाम होती रहती है लेकिन अगर उसका सही इस्तेमाल हो तो यह बिछड़ों को मिला देती है।
कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला शनिवार को।
एक मंदबुद्धि बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया।
असोथर कस्बें की सड़कों पर रोता देखकर आसपास के दुकानदारों ने उसे पास बुला लिया, लेकिन मंदबुद्धि होने के कारण वह कुछ बता नहीं पा रहा था।
काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चल सका तो असोथर कस्बें के पत्रकार रिंकू आर्य ने उसकी फोटो एक न्यूज व्हाट्सएप के ग्रुप पर डाल दी। ग्रुप पर बच्चे की फोटो व डिटेल वायरल होते ही उसमें जुड़े लोग सक्रिय हो गए और आखिरकार करीब तीन घण्टे बाद बच्चे को उसके परिजन मिल गए।
बताया जाता है कि जनपद फतेहपुर के गाजीपुर निवासी अतुल कुमार जोशी का बच्चा अंश मंदबुद्धि हैं जो कि भटक कर असोथर कस्बें के बस स्टैंड पर आ गया था ।
रोते बिलखते बच्चे को देखकर आसपास के दुकानदारों ने बच्चे को पास बुलाकर नाम पता पूछना चाहा तो उन्हे पता चला की बच्चा मंदबुद्धि होने के कारण कुछ बता पानें में असमर्थ था ।
इसी दौरान असोथर कस्बा के दैनिक आज पत्रकार रिंकू आर्य ने बच्चे की फोटो व डिटेल आत्म गौरव न्यूज़. कॉम व्हाट्सएप ग्रुप में डाली व बच्चे को उसके परिजनों से मिलाने का सहयोग मांगा।
फोटो ग्रुप पर वारयल हुई और , इसी न्यूज ग्रुप में जुड़े गाजीपुर के राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार अजय सिंह ने जब बच्चे की फोटो को देखा तो उन्होंने
एक दूसरे के पास उसे भेजा तो जानकारी हुई कि यह बच्चा गाजीपुर कस्बे के अतुल कुमार जोशी जी का हैं , उन्होंने ने बच्चे के परिजनों को जानकारी दी ..
परिजनों को जानकारी होने पर वह रात्रि लगभग 8 बजे असोथर थाने आएं , जहां पर थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बच्चें को उसके परिजनों को सुपुर्द किया ।
बच्चे को परिजनों से मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस लेते हुए पत्रकार अजय सिंह ने न्यूज़ ग्रुप में दूसरी पोस्ट डाली कि प्रयास सफल बच्चा परिजनों को मिल गया।
रविवार, 6 सितंबर 2020
शराब की दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायत पर नायब तहसीलदार की टीम ने मारा छापा,मचा हड़कंप
शराब की दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायत पर नायब तहसीलदार की टीम ने मारा छापा,मचा हड़कंप
फतेहपुर - असोथर कस्बें में शराब की दुकानों में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार को दोपहर एक बजे नायब तहसीलदार सदर डॉ संतराज सिंह की अगुवाई में टीम ने कस्बे की सरकारी ठेका देशी शराब,वियर शाप,ठेका अंग्रेजी शराब की 3 दुकानों में टीम के साथ छापा मारकर निरीक्षण के दौरान खरीदारी करवाई जिसमें प्रिंट रेट में शराब मिली जिसके बाद दुकानों की जांच किया
जिसमें अंग्रेजी शराब की दुकान में सामाजिक दूरी पर गोले न बने होने पर तुरंत दुकान बंद करा दी वहीं देशी शराब व बीयर शाप में सब कुछ सही मिला।
अंग्रेजी शराब की दुकानों में छापा मारकर दुकान को बंद कराया।जहां इस दुकान में बिना मास्क,सामाजिक दूरी का पालन किये व लाल पेंट से बिना सामाजिक गोला बनाये शराब की बिक्री की जा रही थी।
कस्बे के अंग्रेजी शराब के ठेके में सामाजिक दूरी पर गोले न बने होने पर तुरंत दुकान बंद कराई और गोले बनाकर सैनिटाइजर उपलब्ध करने के बाद दुकान खोलने के निर्देश दिए वहीं बीयर व देशी शराब की दुकान में सब कुछ सही मिला।
टीम में नायब तहसीलदार डॉ संतराज सिंह,नायब तहसीलदार विकास पांडेय,संग्रह अमीन अशोक शुक्ला, मोहम्मद इरफान आदि लोग रहें।
शनिवार, 5 सितंबर 2020
फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत , दो अन्य झुलसे
फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत , दो अन्य झुलसे
फतेहपुर / असोथर - यूपी के फतेहपुर ज़िले के असोथर थानाक्षेत्र के सुसवन बुजुर्ग गांव में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में मवेशियों को चरा रहें किसान की मौके पर ही झुलस जाने से मौत हो गई , वहीं थोड़ी दूर पर गाजीपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो अन्य व्यक्ति भी अपने मवेशियों को चरा रहें जो कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गएं , यह घटना आज दोपहर करीब दो बजे तेज बारिश की वजह से किसान एक पेड़ के नीचें बारिश से बचने के लिए खड़ा हो गया था , तभी यकायक तेज चमक व गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली किसान के ऊपर ही गिर गई , जिससे झुलसने के कारण किसान लालबाबू यादव पुत्र छेेदीलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई व पास में ही अपने मवेशियों को चरा रहें दो अन्य व्यक्ति् बिजली गिरने की झुलस गए , जिन्हें गाजीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं , किसान लालबाबू की पत्नी यशोदा देवी व पुत्र तेजबली यादव का असमय पिता की मृत्यु से रो रो बुरा हाल हैं , मृतक किसान के परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई हैं ।
शुक्रवार, 4 सितंबर 2020
फतेहपुर : कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग
फतेहपुर : कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग
फतेहपुर / थरियांव - दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई।
यार्ड में मौजूद कैरेज एंड वैगन के कर्मचारियों ने मालगाड़ी से निकलते धुएं को देख इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड व स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण कोयले में आग लग गई थी।
हालांकि मौके पर पहुंची थानाक्षेत्र थरियांव की हस्वा चौकी पुलिस आग लगने के मामले की जांच में जुटी है।
बुधवार, 20 मई 2020
फतेहपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस जारी की पूरी जानकारी पढ़े यहाँ
मंगलवार, 28 अप्रैल 2020
यूपी - फतेहपुर में प्रेमी ने पार की हैवानियत की हद , प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं में फेंका , गिरफ्तार
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रमा देवी
![]() |
पुलिस हिरासत में आरोपी प्रेमी |
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020
फतेहपुर - रमजान में घर पर ही अदा करें पांचों वक्त का नमाज
रमजान में घर पर ही अदा करें पांचों वक्त का नमाज
फतेहपुर - असोथर कस्बें लॉकडाउन और आने वाले रमजान को लेकर असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज व असोथर क्षेत्र के कोरोना महामारी के प्रभारी गोविंद प्रसाद ने गुरुवार को कस्बे की मस्जिद सहित मुस्लिम समाज के लोगों को कहा
कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इससे बचने के लिए आने वाले दिनों में पवित्र महीना रमजान आरंभ होने वाला है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया
कि उनके द्वारा अन्य लोगों को समझाया कि लोग मस्जिदों में जमघट ना लगाएं और पाचों वक्त का नमाज घरों में ही अदा करें।
थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने कस्बें में लोगों से पुलिस प्रशासन सभी आप लोगों के साथ हैं। इस संकट की घड़ी में सहयोग करते रहें। लॉकडाउन उसका पालन करना होगा। बावजूद इसके अगर कोई नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार, 15 अप्रैल 2020
फतेहपुर - सूखे ताल-तलैया, पानी के लिए भटक रहे बेजुबान
फतेहपुर - सूखे ताल-तलैया, पानी के लिए भटक रहे बेजुबान
जरौली पम्प कैनाल बंद होने से जायद फसलें सूखने की कगार पर
![]() |
सूखी असोथर की नहर |
असोथर विकास खंड क्षेत्र के जरौली गांव के पास यमुना नदी में पंप कैनाल लगा है।
शनिवार, 28 मार्च 2020
फतेहपुर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के साथ जरूरतमंदों का पेट भर रही जिले की पुलिस
फतेहपुर - जनपद सहित पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान फतेहपुर पुलिस जिले के थानों / चौकियों के मुहल्लों , चौक चौराहों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है।
सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने की बढ़ रही शिकायतें
गाजीपुर थानाध्यक्ष और हरिहरगंज , राधानगर चौकी इंचार्ज ने बांटा जरूरतमंदों को खाना
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020
शादी का झांसा देकर विधवा का चार साल तक यौन शोषण
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
असोथर / फतेहपुर - असोथर थाना क्षेत्र के करीमपुर मजरें छीतमपुर में विधवा को शांदी का झांसा देकर एक युवक ने चार वर्ष तक यौन शोषण किया।
पीड़िता ने 2017 में जरिये कोर्ट में युवक धर्मेंद्र पासवान पुत्र रमेश निवासी करीमपुर मजरें छीतमपुर के खिलाफ कोर्ट में 156/3 मुकदमा दायर किया था , उसी के सम्बंध में शनिवार को थाना असोथर में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया हैं ।
बताते चले कि पीड़िता के पति की चार वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी , जिससे पीड़िता अपने मायके में रहने लगी वही गांव के रहने वाले धर्मेंद्र ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर पीड़िता का चार वर्षों तक यौन शोषण करता रहा और पीड़िता को बरगला कर पीड़िता के बैंक खाते से पति की दुर्घटना में मिला बीमा क्लेम 5 लाख रुपए निकाल लिया और पीड़िता का आर्थिक और यौन शोषण करता रहा , वही जब पीड़िता ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से मुकर गया और दूसरी शादी रचाने जा रहा हैं ।
इस पीड़िता जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर सीओ को जांच करने व कोतवाली पुलिस पीडि़ता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
असोथर प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं , व जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।
शनिवार, 4 जनवरी 2020
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
गुरुवार, 2 जनवरी 2020
असोथर पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय बदमाशो को गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध असलहे और कारतूस बरामद
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019
फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक
फतेहपुर - रेप पीड़िता एंव परिजनों से मिले पूर्व शिक्षा मंत्री जनसेवक
Fatehpur - Former education minister Jansevak met rape victim and family members
जिससे यहां के लोग दहशत जदा है।
ज्ञात हो कि फतेहपुर जिले में रेप के बाद जिंदा जलाकर मार डालने की साजिश को लेकर जहां जिला प्रशासन मुश्किल में फंस गया है। वहीं राष्ट्रीय महिला व राज्य महिला आयोग के साथ विपक्षी राजनैतिक दलों ने राज्य सरकार के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। पीडिता के बयान और जिला प्रशासन द्वारा दी गई रिपोर्ट को लेकर बहस का मुद्दा बन गया है।
इसी कडी में उत्तर प्रदेश भाजपा हाई कमान के निर्देश पर पूर्व राज्य मंत्री जनसेवक अमरजीत सिंह ने भी मंगलवार को पीडिता के गांव जाकर लोगों की नब्ज टटोली।
उन्होंने पडोस के एक बच्चों को अचानक बुलाकर घटना की जानकारी हासिल किया।
श्री सिंह ने जहां घटना को गंभीरता से लिए जाने की बात कही। पूर्व मंत्री ने बताया कि सरकार पीडिता को हर संभव मदद देगी और उसका उपचार भी डाक्टरों द्वारा बेहतर किया जा रहा। पीडित परिवार को किसी प्रकार का भय नहीं है।
उन्होंने जब पडोस के छह साल के बच्चे से पूंछा कि दीदी कैसे जली तो उसने बताया कि दीदी ने खुद मिट्टी का तेल डाल लिया था। वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के लोगों का कहना है कि अधिकारी दबाव में लेकर घटना को आत्महत्या के रूप में तब्दील कराना चाहते है। वहीं विधि विरुद्ध गांव में हुई पंचायत का मुद्दा भी जोर पकड़ रहा है और इस पंचायत से संबंधित लोगों पर प्रशासनिक कार्य वाही हो सकती है।
उधर कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती फतेहपुर की दुष्कर्म पीड़िता की हालत सोमवार को बिगड़ गई। वह कोमा में चली गई। शरीर पर सूजन आ गई। डॉक्टरों ने स्थिति बेहद नाजुक बताई है। सोमवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने हैलट पहुंचकर पीड़िता का हाल लिया।
उन्होंने डॉक्टरों से इलाज के बारे में जानकारी ली।
हैलट प्रशासन का कहना है कि उपलब्ध संसाधनों से हर संभव बेहतर इलाज मुहैया करा रहे हैं।
90 फीसदी जली रेप पीडिता बोलना भी बंद कर दिया है।