उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया है। योगी सरकार ने अब से ठीक एक साल पहले प्रदेश की जनता से कई वादें किए थे।
सरकार की एक साल पूरा होने पर सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को संबोधित साथ ही एक बार फिर जनता को कई बड़ी सौगातें दी।
सरकार ने पहले तो देश के अखबारों में अपने कामकाज का विज्ञापन देकर उपलब्धियां बताई थी। इसके बाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई बडे ऐलान भी किए।
ये है एक साल पूरा होने पर योगी के 10 अहम फैसले
- प्रदेश के 64 विभागों में सरकार इस साल 4 लाख नौकरियां देगी। सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट योजना के तहत अगले 3 साल में 20 लाख लोगों को रोजगार मिलने का वादा किया है।
- किसानों के लिए राज्य में मिट्टी रॉयल्टी को फ्री कर दिया गया है। इससे किसानों को फायदा होगी कि वो अब कही से भी मिट्टी लेने के लिए आजाद होंगे। यदी इसमें कोई सरकारी अधिकारी बाधा डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी ने मिट्टी पर लगने वाले सभी टैक्य को हटाने का एलान किया है। साथ ही यदी ईट भट्टा व्यवसायी ईट के दाम कम करेंगे तो उनके लिए भी मिट्टी की रॉयस्टी फ्री होगी।
- भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए योगी ने ई- संवाद नाम का एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से कोई भी इंसान भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकेगा। साथ ही सूबूत को तौर पर आडियो और वीडियो भी इसपर अपलोड किए जा सकते है।
- कुपोषण से लड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ ने 'कुपोषण मुक्त गांव' योजना को लागू किया है। साथ ही लोगों को कुपोषण के खिलाफ जागरूक करने के लिए शबरी पोषण मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
योगी के सहयोगी ने दिखाए तेवर, कहा- राज्यसभा में BJP को नहीं देंगे वोट
- एक जनपद एक उत्पाद की योजना को भी लागू किया गया है। ताकि पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमों का संरक्षण किया जा सके।
-पश्चिम यूपी के आलू उत्पादक किसानों के लिए आलू विकास बोर्ड की स्थापना की जाएगी।
-महिलाओं के लिए जल्द ही 50 गुलाबी रंग की बसों की सेवा शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं 10 बसों में तो ड्राइवर और कंडेक्टर भी महिलाएं ही होंगी।
- कानपुर, आगरा और मेरठ में 33 हजार करोड़ की लागत के साथ मेट्रो की योजना लाई जा रही है।
- बिजली व्यवस्था का सुधार 8 हजार करोड़ रुपए की लागत के साथ किया जाएगा।
-शिक्षा के लिए एलान करते हुए योगी ने कहा कि सरकार अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना के जरिए छात्राओं को स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा देगी
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..