सोमवार, 19 मार्च 2018

असोथर कस्बें में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ने किया आरओ प्लांट का उद्घाटन


असोथर कस्बें में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ने किया आरओ प्लांट का उद्घाटन


फतेहपुर -  असोथर कस्बे में क्षेत्र  के आमजन को स्वच्छ जल मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को भाजपा जिलाउपाध्यक्ष नीरज सिंह ने शिवा मिनरल वाटर आरओ प्लांट का फीता काटकर व बटन दबाकर शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए  जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि असोथर क्षेत्र के व्यापारियों , व लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मिले, 

इसलिए आरओ प्लांट की व्यवस्था की गई है। जिलाउपाध्यक्ष ने कहा भाजपा सरकार जब से उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई हैं तब से असोथर क्षेत्र कि विषम परिस्थितियों में भी क्षेत्रीय विकास की संकल्पना को नया विकास का स्वरूप दिया जा रहा है। शिवा मिनरल वाटर उद्धघाटन समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह , रामजी बाजपेयी जी , अमित दत्त , नीरज सिंह सेंगर , शैलेंद्र प्रताप सिंह शैलू जी , टिंकू सिंह , सोनू सिंह गौतम (भाकियू न० अध्यक्ष) अयाह शाह विधायक प्रतिनिधि अनिल राज गुप्ता जी व शिवा मिनरल वाटर के प्रोप्राइटर सूरज सिंह चौहान (पतोली) आदि मौजूद रहे।


Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..