बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: तालाब में गिरी स्कार्पियो, प्रयागराज के चार युवकों की दर्दनाक मौत

 

फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: तालाब में गिरी स्कार्पियो, प्रयागराज के चार युवकों की दर्दनाक मौत


फतेहपुर, संवाददाता।

कानपुर–प्रयागराज हाईवे पर बुधवार भोरपहर एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर बड़ौरी टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे बने गहरे तालाब में जा गिरी।


कानपुर से लौटते वक्त हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जनपद के थाना खुल्दाबाद क्षेत्र के लकड़मंडी मोहल्ले के नौ युवक बुधवार तड़के मोतीझील, कानपुर में आयोजित पाल समाज विवाह सम्मेलन से वापस घर लौट रहे थे। बताया गया कि ये सभी एक ही कार में सवार होकर भोर पहर करीब तीन बजे प्रयागराज के लिए निकले थे।


करीब चार बजे के आसपास जब वाहन हाईवे पर बड़ौरी गांव के पास पहुंचा, तभी चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि स्कार्पियो पूरी तरह पानी में समा गई।


ग्रामीणों ने दी सूचना, पुलिस ने निकाले शव


शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। राहत-बचाव दल ने गोताखोरों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल भेजा गया।


मृतकों और घायलों की पहचान


मृतकों की पहचान —


ननकी सोनकर (32 वर्ष)


शिवम साहू (35 वर्ष)


राहुल केसरवानी (33 वर्ष)


साहिल गुप्ता (28 वर्ष)

(सभी निवासी — लकड़मंडी, खुल्दाबाद, प्रयागराज)



घायल युवकों में —

राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30), सुमित सिंह (22) और महेश केसरवानी (32) शामिल हैं।


पुलिस ने शव भेजे पोस्टमार्टम को


थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि चार युवकों की मौत हुई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का उपचार जारी है। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।


Latest
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..