शनिवार, 24 मार्च 2018

यूपी के फतेहपुर में बड़े हादसे को दावत दे रहा रेलवे उपरिगामी सेतु




बड़े हादसे को दावत दे रहा रेलवे उपरिगामी सेतु

✍ अम्बरीष गुप्ता की न्यूज़ रिपोर्ट 

जी हां फतेहपुर नगर के रेलवे क्रासिंग संख्या 50 पर बना नगर का प्रथम उपरिगामी सेतु की  स्थिति बेहद जोखिम भरी है... 

यूं तो इसे राष्ट्रीय राजमार्ग का तमगा प्राप्त है और दिन भर इसके ऊपर से वाहनो का आवागमन बना रहता है.. 
जनपद बांदा व फतेहपुर से गिट्टी व मौरंग लादकर गुरने वाले ओवरलोड गाड़ियों ने इस सेतु की स्थिति बेहद जोखिमपूर्ण बना दी है... 

सिविल लाइन्स स्थित प्रशासनिक आला अधिकारियो के आवास से कार्यालय आवागमन हेतु इसी मार्ग का दैनिक उपयोग किया जाता है ..

परन्तु सेतु मरम्मतीकरण का फरमान अभी तक हाजिर नही हुआ..

बर्बादी का आलम ये है कि सेतु की सरिया मुह फैलाए पहियों के नीचे आती है जिससे वाहनो के टायर पंचर होकर बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है ..

साथ ही सेतु के ऊपर बने मार्ग के दोनो किनारो पर धूल व मौरंग के ढेर लगे होने से वाहनो के गुजरते ही धूल का गुबार उड़ने लगता है.. 

जिससे वाहन चालको का वाहन चलाना जोखिम भरा है.. 

इस बाबत स्थानीय जनता का कहना है कि जिले के आलाधिकारियों  जनहित को ध्यान मे रखते हुआ सम्बन्धित सेतु मरम्मतीकरण करवाने पर अतिशीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए ..

अन्यथा जल्द ही कोई बड़ी घटना समाचार पत्रो की हेडलाइन के रूप मे दिखायी दे सकती है... 
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..