✍ गौरव सिंह गौतम 【संपादक】
फतेहपुर - आज गुरुवार को फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी , जनपद में होली त्योहार से ठीक पहले व ढाबों पर अवैध रूप से बिकने के लिए हरियाणा से 22 लाख कीमत की अवैध की शराब सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक व लग्जरी कार बरामद नेशनल हाइवे नम्बर 2 के औंग थाने में बरामद किया गया।
आज गुरुवार को पुलिस लाइन फतेहपुर के सम्मेलन कक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि औंग थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक कृष्ण स्वरूप यादव समेत आरक्षी सहनबाज , अजीत सिंह , रामाशीष यादव के साथ थानाक्षेत्र के बड़हार तिराहा के पास वाहन चेंकिग कर रहे थे इसी दौरान यूपी 22टी/8984 को रोककर चेक किया गया तो ट्रक मे 650 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग 22 लाख रूपये ट्रक के आगे चल रही लग्जरी कार को भी हिरासत मे लिया गया।पुलिस की पूंछतांछ पर अवैध शराब के व्यवसायियों ने बताया कि वह पड़ोसी राज्य हरियाणा चंडीगढ़ से शराब लेकर यूपी के अनेक जनपदों मे पिछले काफी समय से सप्लाई कर रहे हैं।
होली त्योहार के मद्देनजर अधिक मांग पर उसकी खपत के लिए भारी मात्रा मे शराब हरियाणा राज्य से लायी गयी थीं।
पकड़े गये अभियुक्तों मे नीरज द्विवेदी पुत्र रामगोपाल निवासी नया बंगला घबइया थाना विलग्राम जनपद हरदोई, सूरज पुत्र रामप्रकाश निवासी झुरिया थाना मंगलपुर कानपुर देहात, अनूप कटियार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी महमूदपुर थाना सिकन्दरा कानपुर देहात, अमरजीत पुत्र जगदीश सिंह निवासी मुन्नी खरण थाना पटियाला पंजाब, सुरजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी सहदेवपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं मे आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया हैं।
बड़ी कामयाबी पर औंग पुलिस टीम होंगी पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने लगभग 22 लाख रूपये कीमत की अवैध शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..