लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के रोजगार देने और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लएि स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया.
इस यात्रा में प्रदेश के 350 कॉलेजों के 40 हजार युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
यात्रा 10 अक्टूबर को लखनऊ में खत्म होगी.
लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में योगी ने 'अब रोजगार भी स्वरोजगार भी' कार्यक्रम में स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया.
खबरों के अनुसार योगी ने कहा कि केंद्र के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को लेकर यूपी भी स्टार्टअप यात्रा के साथ आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सबके अंदर अलग-अलग गुण होते हैं.
क्रिकेट में अगर सब बैटंिग करेंगे तो टीम नहीं जीत पाएगी. टीम स्पिरिट के साथ आगे बढ़ने का भाव होना चाहएि. स्टार्टअप में भी यही भावना चाहएि.
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने बताया, यूपी सरकार 1,000 करोड़ का कार्पस फंड बनाकर काम कर रही है. सरकार सिडबी के साथ मिलकर स्टार्टअप में काम करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए महीने की मदद करेगी. योजना की शुरुआत 15 सितंबर से हो जाएगी.
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..