गौरव सिंह (एन. ड़ी. - न्यूज़)
●सरकार दे रही है रोजगार पर ध्यान
●इन 17 विभागों में है 168147 पद
●संकल्प पत्र में किया था वादा
लखनऊ - हर किसी का सपना होता है सरकारी नौकरी पाने का और इस सपने को पूरे करने जा रही है प्रदेश सरकार। जैसा की चुनावी दौर में कहा गया था की बीजेपी सरकार आने के बाद युवाओं की नौकरीयों की परेशानियों को दूर किया जाएगा। देश की बीजेपी सरकार वादे के मुताबिक जल्द ही पौने दो लाख से अधिक नौकरीयों के पदों पर भर्तियां शुरू करने जा रही है। बता दें कि प्रदेश के 17 विभागों ने खाली पदों का ब्योरा तैयार कर लिया है। इन विभागों में 1.68 लाख से अधिक पद खाली हैं। इनमें समूह ख, ग व घ के 65,000 पदों के लिए बिना साक्षात्कार के भर्तियां की जाएंगी।
ये है 17 विभागों में 168147 पद-
पुलिस-पीएसी सिपाही-34,716
पुलिस में निरस्त भर्तियां-3307
शिक्षा विभाग-25,750
डिग्री कॉलेज शिक्षक-12,000
परिवहन निगम -10,056
पीएमएस चिकित्सक-7000
राजस्व विभाग-3300
निकाय-1500
समाज कल्याण -100
आवास- 100
पंचायती राज-432
पीडब्ल्यूडी-3210
जल निगम-800
पिछड़ा वर्ग कल्याण-248
पर्यटन-113
वाणिज्य कर-430
रेशम विभाग-35
उद्यान एवं प्रसंस्करण-50
बता दें कि बीजेपी सरकार बनने पर 90 दिनों के अंदर सरकारी पदों पर भर्तियां शुरू करने का वादा किया था। मुख्य सचिव ने इसी आधार पर विभागों से प्रस्ताव भेजने को कहा है।
मुख्य सचिव राजीव कुमार के निर्देश पर विभागों ने खाली पदों का ब्योरा तैयार करना शुरू कर दिया है। सभी महकमों के लिए गुरुवार तक ब्योरा देने की अंतिम तारीख है।
उन्हें हर हाल में यह ब्योरा देना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..