गुरुवार, 31 अगस्त 2017

जियो फोन का इंतजार हुआ खत्म, पहले इन पांच शहरों में होगी फोन की डिलीवरी


नई दिल्ली। जियोफोन की बुकिंग कराने वालो का इंतजार खत्म हो गया है। जल्द ही कंपनी इस फोन की डिलीवरी शुरू करने वाली है। देश में लाखो लोगों ने इस फोन की बुकिंग करा ली है। लेकिन जो सवाल लोंंगो के दिमाक में बना हुआ है वह है इस फोन की डिलीवरी का। तो चलिये हम आपको बताते है कि यह फोन कब तक आप तक पहुँचाया जाएगा।

कंपनी ने शुरूआती समय में इस फोन की डिलीवरी के लिए पहले कुछ प्रमुख शहरों को चुना है। जानकारी के मुताबिक लोड को कम करने के लिए कंपनी रोजाना 1 लाख फोनो की डिलीवरी करेगी। बताया जा रहा है कि यह फोन ताइवान से आएंगे और देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचाए जाएंगे।
किन शहरों में होगी डिलीवरी
आपको बताते चले कि कंपनी ने इस फोन की डिलीवरी के लिए अभी 5 शहरो को चिन्हित किया है। कंपनी पहले इस फोन की डिलीवरी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद  और अहमदाबाद में करवाएगी। इसके बाद इन्हें जियो सेंटर और रिलायंस जियो स्टोर पर पहुंचाया जाएगा। यहां भी पहुंचने के बाद जियोफोन को रिटेल स्टोर और डीलर्स के पास भेजा जाएगा।
फोन में व्हाट्सऐप को चलने को लेकर अभी भी कुछ साफ नही हो पाया है। 
जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप  के साथ जियो बातचीत कर रही है और आने वाले समय में व्हाट्सऐप का एक खास वर्जन लॉन्च किया जाएगा, जो सिर्फ जियोफोन पर चलेगा। लेकिन अभी दोनों ही कंपनियो ने इस बात को लेकर कोई बयान नही जारी किया है।



क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस फोन में वॉयस कमांड्स के जरिए टास्क कर सकते हैं।
फोन में स्क्रीन 2.4 इंच की है और इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइट दिया गया है।
इस फोन के साथ केबल दिया जाएगा
जिसके जरिए इसके कॉन्टेंट को टीवी में भी देखा जा सकेगा।
हालांकि इसके लिए 303 रुपये वाला प्लान लेना होगा।
इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकेगा।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..