गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को गोली लगी जिला अस्पताल रिफर ।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली जिला अस्पताल रिफर ।
फतेहपुर - असोथर थाना क्षेत्र के जद्दू का डेरा मजरे सरकंडी यमुना कटरी क्षेत्र में  शौच के लिए गए युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी।
युवक को इलाज के लिए असोथर पीएचसी से जिलाअस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना असोथर क्षेत्र  जद्दू का डेरा मजरे सरकंडी निवासी विनोद पासवान उम्र 26 वर्ष पुत्र रामअवतार पासवान बीती शौच के लिए गया था , जिसको तीन नकाबपोश बदमाश घसीट कर अपनी ओर ले जाने लगे युवक के विरोध करने पर उसके बाये पैर पर बदमाशों ने गोली मार दी ।
अभी पिछले दिनों ही युवक सऊदी अरब से नौकरी कर वापसी गांव आया था ।
युवक को घायल अवस्था में पीएचसी असोथर लाया गया जहां पैर से अत्यधिक रक्तस्राव व युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर संदीप कामरान ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ।
वहीँ अस्पताल सूत्रों के मुताबिक जिस परिस्थिति में युवक को गोली लगी है ,
उससे अभी पूर्णतयः स्थिति स्पष्ट नही हो पा रही है ।
पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..