आर्थिक तंगी से ऊबकर युवती ने दे दी जान
फतेहपुर / असोथर : स्थानीय थाना क्षेत्र के किला मोहल्ले निवासिनी सविता देवी (उम्र 25 वर्ष) पत्नी जितेंद्र पटवा ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।
युवती का पति गांव गांव घूमकर फेरी लगाकार जीवन यापन करता है ।
घर में पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं।
आस-पास के लोगों का कहना था कि पति की आमदनी कम होने के कारण घर की आर्थिक हालत बहुत ही खराब थी।
इसी वजह को लेकर अक्सर घर में विवाद होता रहता था।
शुक्रवार को दोपहर मृतक युवती का पति जितेंद्र फेरी लगाने गया था । तभी युवती ने घर की माली हालत खराब होने से ऊबकर घर अंदर कमरे में जाकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया , युवती को जब जहर का असर होने लगा तो उसने अपनी सास से जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई सूचना मिलने पर आस-पास के लोग भी जुट गए।
और युवती को गंभीर हालत में असोथर पीएचसी लाया गया जहाँ पर स्थिति गंभीर होने पर 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया , युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया , सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर लाश पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भिजवाया ।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..