![]() |
असोथर थानाध्यक्ष की विदाई में छलके स्टाफ की आँखों से आंसू |
फतेहपुर - उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाने का चार्ज लगभग 11 माह पहले थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल ने सम्भाला था।
11 महीने के कार्यकाल में उन्होंने जिस तरह से अपने काम को अंजाम दिया, काफी काबिले तारीफ रहा।
जनपद के ही किशनपुर थाने तबादले होने के बाद जब आज जैसे ही असोथर थाने को छोड़कर जाने लगे तो, सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह चौहान , हीरामणि तिवारी , हेड कांस्टेबल ध्यान सिंह , संदीप उपाध्याय , कम्प्यूटर आपरेटर चन्द्रप्रकाश पाल व समस्त स्टाफ के आंसू छलक आये और नम आंखों से विदाई देते हुए सैल्यूट करके गाड़ी में बिठा के विदा कर दिया।
थानाध्यक्ष रहते हुए इन्होने क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों को बंद कराते हुए अपने कार्यशैली से क्षेत्रीय जनता का मन जीता । उन्होंने अपने 11 माह के कार्यकाल में सायबर अपराधियों की गिरफ्तारी समेत इनामी बदमाशों , अवैध शस्त्र फैक्ट्री सहित गुडवर्क भी किया।
व थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल जी ने एक मिसाल कायम कर दी असोथर जैसे सी ग्रेडिंग थाने को साफ - सफाई स्वच्छता पर ए ग्रेडिंग तक ले जाने का कार्य आपके द्वारा किया गया , उत्तरप्रदेश में प्रथम स्थान पर जनसुनवाई निस्तारण में स्थान इन्ही के कारण सम्भव हुआ ।
क्षेत्रीय जनता ने कहा कि बहुत ही नेक आदमी थे ।
थाने में आने वाला चाहे वो गरीब व्यक्ति रहा हो या कोई भी उनका सभी से बोल चाल और बर्ताव काफी अच्छा रहा।
इसके अलावा पत्रकारों को भी सम्मान देते थे।
पत्रकार संतराम सिंह , फूलचंद्र वर्मा , गौरव सिंह का कहना था कि असोथर आप जैसे थाना प्रभारी का सदैव ऋणी रहेगा
थानाध्यक्ष असोथर कमलेश कुमार पाल जी का व्यवहार काफी अच्छा था , असोथर कस्बे में सराहनीय व प्रसंसनीय निर्विवादित 11 माह का कार्यकाल रहा ...
आप ने बहुत ही सुंदर कस्बे सहित क्षेत्र में लोंगो के बीच आपसी सामंजस्य को बनाएं रखा ..
उनके 11 महीने के कार्यकाल में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई।
फिर चाहे वो खबरों की कवरेज को लेकर रही हो या उनके वर्जन को लेकर ,
शांत भाषा मे सही जवाब देते थे
और भावुक हो गए थानाध्यक्ष
जाते जाते कमलेश कुमार पाल ने थाना प्रांगण में बने शिव मंदिर में मथ्था टेका और इसके बाद वह बोलते हुए भावुक हो गए सभी का प्रेम स्नेह देखकर बरबस ही उनकी आंखों से आँसू छलक गएं और कहा की
सभी साथियों को मेरा नमस्कार 🙏
मैं यहाँ पर 11 माह के कार्यकाल में रहा आप सभी के प्रेम स्नेह से बिल्कुल अपना घर गांव जैसा लग रहा था असोथर ,मुझसे कोई जाने अंजाने में गलती गुस्ताखी हो गई तो उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ , मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
आप के क्षेत्र में मुझे आप सभी का अच्छा सहयोग मिला, जिसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद देता हूँ।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..