दो पक्षों में खूनी संघर्ष , जमकर चले लाठी - डंडे , दो रिफर
फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के कौंडर गांव के मजरे जानिकपुर में परचून की दुकान में घरेलू सामान के लेन - देन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मार - पीट हो गई ।
गांव के ही नट बिरादरी के परिवार इजरायल पुत्र दिलदार व नाजिमा पत्नी नयूम व फारुख पुत्र एकसार व आधा दर्जन लोगों में जम कर मार पीट हुई ।
जिसमे दो लोगों नानबच्चा पुत्र इजरायल व सलमान पुत्र इजरायल को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया हैं ।
थाने में मारपीट के आरोपियों जमाल , सैमान , उस्मान , झल्लू , अशोक , इस्माईल , कयूम , संतोष , मुशीम ,सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायलय भेज दिया गया हैं ।
पूरे मामले पर थानाध्यक्ष असोथर ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड्स की तैनाती कर दी गई हैं ।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..