सोमवार, 26 मार्च 2018

यूपी के फतेहपुर में दबंगों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मार चाचा-भतीजे को किया लहुलुहान

यूपी के फतेहपुर में दबंगों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मार चाचा-भतीजे को किया लहुलुहान

फतेहपुर - सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशवपुर में सोमवार की सुबह दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर एक लगभग 28 वर्षीय युवक को जान से मारने की नियत से उस पर अवैध असलहे से फायर कर दिया। मिस हो जाने पर दबंगों ने उसे धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

बीच बचाव करने पहुंचे वृद्ध चाचा को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चाचा भतीजे को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। 
जहां भतीजे की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया। 
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के केशवपुर गांव निवासी रोजगार सेवक सुनील शुक्ला पुत्र गंगा सागर शुक्ला का गांव के ही धर्मराज से पुरानी जमीनी रंजिश चली आ रही है। 
बताते हैं कि इसी बात को लेकर आज सुबह कहासुनी हो गयी।

जिस पर धर्मराज उसके पुत्र चंदन, छोटू एवं गांव के ही संगम, विनोद, पुत्ती हाथों में अवैध असलहा लेकर आ धमके और गाली गलौज करते हुये संगम ने सुनील शुक्ला पर फायर झोंक दिया। 
मिस हो जाने के कारण दबंगों ने उसे धारदार हथियार व लाठी डंडों से पीट पीटकर लहुलुहान कर दिया। 

शोर शराबा सुनकर चाचा रामसागर पुत्र जमुना प्रसाद बीच बचाव करने पहुंचा तो दबंगों ने उसे भी पीटकर लहुलुहान कर दिया तथा धमकी देते हुये फरार हो गये। उधर घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चाचा भतीजे को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 
जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सकों ने सुनील की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रिफर कर दिया। 

इलाज के दौरान घायल सुनील शुक्ला ने बताया कि जमीनी विवाद चल रहा था। 

लेकिन वह पहले ही मामला सुलझ गया। 
लेकिन यह लोग अंदर खुन्नस रखे थे और आज उसे जान से मारने के इरादे से आये थे। 
इससे पहले हमलावर घर के अंदर घुसे और महिलाओं के साथ भी मारपीट किया।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..