उत्तर प्रदेश सरकार का 15 दिनों में बालू-मौरंग के दाम घटाने का सख्त आदेश
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने विभाग के लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी ने खनन विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों में बालू-मौरंग के दाम घटाने का सख्त आदेश दिया गया।
आदेश के पालन के लिए योगी ने 31 मार्च की समय-सीमा तय की गई है। सीएम योगी ने कहा कि मौरंग के दाम अभी 100 रुपए प्रति फीट से ऊपर हैं,
इसे 60 से 70 रुपए फीट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
साथ ही सीएम ने खनन के अलावा वन एवं पर्यावरण, पुलिस व परिवहन विभाग के अफसरों की भी क्लास लगाई।
बता दें कि बालू-मौरंग के बढ़े दामों के कारण भी आम जनता के बीच नाराजगी थी।
इस कारण भी बीजेपी को लोगों ने वोट नहीं दिया।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..