✍अजय सिंह फतेहपुर
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही नवयुवकों मे ख़ुशी की लहर दिखाई देती नजर आने लगी थी कि केन्द्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बन गयी अब लोगों को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को रोजगार, नौकरियों को तोहफा देंगे लेकिन नौजवानों की आशाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है जहां हर तरफ फतेहपुर के हर बिभाग में कर्मचारीयों की कमी दिखाई पड़ रही है ऐसा ही एक ताजा मामला एआरटीओ आफिस फतेहपुर में देखने को मिला जहां २२ कर्मचारीयों में सिर्फ ९ ही कर्मचारी काम करते नजर आये और बाहर लम्बी लाइनो में बूढ़े बुजुर्ग लगे रहे इसी बीच तीखी झड़पें भी होती रही जब इस पूरे मामले पर एआरटीओ प्रशासन प्रशान्त तिवारी एवं एआरटीओ प्रर्वतन सियाराम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जितने कर्मचारी हैं सभी काम पर लगे हैं और काफी कर्मचारी रिटायर हो गये है काम को धीरे-धीरे निपटाया जा रहा है शासन को बिभाग मे कर्मचारियों के बारे मे लिखित रूप में अवगत कराया गया है
ताजा मामला फतेहपुर के उत्तर प्रदेश में आरटीओ आफिस का है
जहां पर जिले के तेजतर्रार और बेहद ही ईमानदार जिले के जिलाधिकारी ने आरटीओ आफिस में छापा मारा तो दलालो और आरटीओ आफिस में अफरा तफरी मच गयी थी और चारों तरफ बिखरी फाइलें पड़ी मिली जिलाधिकारी फतेहपुर कुमार प्रशांत का माथा ठनक गया और दलालों में भगदड़ मच गयी और दूसरे दिन से ही सब राईट टाईम हो गया और दलालों की दुकानें बंद नजर आने लगी लेकिन अभी भी दुकानें एआरटीओ आफिस परिसर से हटीं नहीं,जब कि यही हाल रिकार्ड रूम का है जहां एक ही कर्मचारी फाईल सत्यापन के लिए ढूंढ नहीं पा रहा है और काम का भार बिभाग पर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में आफिस के काम को निपटाना कर्मचारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित तो हो रहा है जबकि इस पूरे कार्य को खुद एआरटीओ प्रशासन प्रशांत तिवारी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर फिटनेस रिनवल गाड़ियों को चेक करनेके बाद ही ही पेपर जारी करने के निर्देश दिए वहीं एआरटीओ प्रर्वतन सियाराम वर्मा ओवरलोडिंग पर वाहनों की चेकिंग कर ओवरलोड वाहनों को लगाम लगाने में लगे हुये है अब देखने की बात यह है कि फतेहपुर की जनता को इस समास्या सेआखिर कब तक
बिभाग को निजात मिलेगी और आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद बंधेगी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बनते ही नवयुवकों मे ख़ुशी की लहर दिखाई देती नजर आने लगी थी कि केन्द्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बन गयी अब लोगों को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को रोजगार, नौकरियों को तोहफा देंगे लेकिन नौजवानों की आशाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है जहां हर तरफ फतेहपुर के हर बिभाग में कर्मचारीयों की कमी दिखाई पड़ रही है ऐसा ही एक ताजा मामला एआरटीओ आफिस फतेहपुर में देखने को मिला जहां २२ कर्मचारीयों में सिर्फ ९ ही कर्मचारी काम करते नजर आये और बाहर लम्बी लाइनो में बूढ़े बुजुर्ग लगे रहे इसी बीच तीखी झड़पें भी होती रही जब इस पूरे मामले पर एआरटीओ प्रशासन प्रशान्त तिवारी एवं एआरटीओ प्रर्वतन सियाराम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जितने कर्मचारी हैं सभी काम पर लगे हैं और काफी कर्मचारी रिटायर हो गये है काम को धीरे-धीरे निपटाया जा रहा है शासन को बिभाग मे कर्मचारियों के बारे मे लिखित रूप में अवगत कराया गया है
ताजा मामला फतेहपुर के उत्तर प्रदेश में आरटीओ आफिस का है
जहां पर जिले के तेजतर्रार और बेहद ही ईमानदार जिले के जिलाधिकारी ने आरटीओ आफिस में छापा मारा तो दलालो और आरटीओ आफिस में अफरा तफरी मच गयी थी और चारों तरफ बिखरी फाइलें पड़ी मिली जिलाधिकारी फतेहपुर कुमार प्रशांत का माथा ठनक गया और दलालों में भगदड़ मच गयी और दूसरे दिन से ही सब राईट टाईम हो गया और दलालों की दुकानें बंद नजर आने लगी लेकिन अभी भी दुकानें एआरटीओ आफिस परिसर से हटीं नहीं,जब कि यही हाल रिकार्ड रूम का है जहां एक ही कर्मचारी फाईल सत्यापन के लिए ढूंढ नहीं पा रहा है और काम का भार बिभाग पर बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में आफिस के काम को निपटाना कर्मचारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित तो हो रहा है जबकि इस पूरे कार्य को खुद एआरटीओ प्रशासन प्रशांत तिवारी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर फिटनेस रिनवल गाड़ियों को चेक करनेके बाद ही ही पेपर जारी करने के निर्देश दिए वहीं एआरटीओ प्रर्वतन सियाराम वर्मा ओवरलोडिंग पर वाहनों की चेकिंग कर ओवरलोड वाहनों को लगाम लगाने में लगे हुये है अब देखने की बात यह है कि फतेहपुर की जनता को इस समास्या सेआखिर कब तक
बिभाग को निजात मिलेगी और आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद बंधेगी
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..