✍ रिंकू आर्य
फतेहपुर / असोथर - परीक्षा देकर बाइक से घर वापस आ रहे परीक्षार्थी असोथर कस्बे के झाल चौराहे पर बाइक और तांगे की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जिसे असोथर पीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया हैं।
असोथर कस्बा निवासी अनुज 21 वर्ष माली पुत्र नट्टू माली कस्बें के ही सर्वोदय इंटर कॉलेज का छात्र हैं , बोर्ड़ परीक्षा केंद्र रामकिशोर सिंह इंटर कॉलेज बौन्ड़र होने की वजह से अनुज परीक्षा केंद्र परीक्षा देकर घर वापस आ रहा था , तभी झाल चौराहे पर उसकी बाईक और तांगे की भिड़ंत हो गयी जिसमे अनुज गम्भीर रूप से घायल हो गया।
फतेहपुर / असोथर - परीक्षा देकर बाइक से घर वापस आ रहे परीक्षार्थी असोथर कस्बे के झाल चौराहे पर बाइक और तांगे की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जिसे असोथर पीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया हैं।
असोथर कस्बा निवासी अनुज 21 वर्ष माली पुत्र नट्टू माली कस्बें के ही सर्वोदय इंटर कॉलेज का छात्र हैं , बोर्ड़ परीक्षा केंद्र रामकिशोर सिंह इंटर कॉलेज बौन्ड़र होने की वजह से अनुज परीक्षा केंद्र परीक्षा देकर घर वापस आ रहा था , तभी झाल चौराहे पर उसकी बाईक और तांगे की भिड़ंत हो गयी जिसमे अनुज गम्भीर रूप से घायल हो गया।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..