![]() |
अवैध असलहों व कारतूसों के साथ गिरफ्तार युवक |
फतेहपुर - असोथर पुलिस को दिनांक 26-02-2018 को उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव मय हमराह सिपाही विमल व सिपाही शित बसंत गस्त में मामुर था कि जरिये मुखवीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतित हो रहा है , जो बेर्राव गांव की नहर पुलिया के पास खड़ा है जो किसी घटना को कारित करने की फिराक में है ।
मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके जब उक्त स्थान पर पहुंचा गया तो एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को आता देख भागने लगा ,आवश्यक बल का प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया गया ।
नाम पता पूछने पर अपना नाम आदित्य शुक्ला उर्फ जैनू शुक्ला पुत्र राजन शुक्ला निवासी बैराव थाना अशोथर फतेहपुर बताया ।
युवक की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर 05 कारतुस जिन्दा व एक अदद तमन्चा 12 बोर 04 कारतुस जिन्दा बारामद किया । थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिऱफ्तार अभियुक्तः- आदित्य शुक्त उर्फ जैनू शुक्ला पुत्र राजन शुक्ला निवासी बैराव थाना अशोथर फतेहपुर।बरामदगीः----एक अदद तमन्चा 315 बोर 05 कारतुस जिन्दा व एक अदद तमन्चा 12 बोर 04 कारतुस जिन्दा
मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके जब उक्त स्थान पर पहुंचा गया तो एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को आता देख भागने लगा ,आवश्यक बल का प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया गया ।
नाम पता पूछने पर अपना नाम आदित्य शुक्ला उर्फ जैनू शुक्ला पुत्र राजन शुक्ला निवासी बैराव थाना अशोथर फतेहपुर बताया ।
युवक की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर 05 कारतुस जिन्दा व एक अदद तमन्चा 12 बोर 04 कारतुस जिन्दा बारामद किया । थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिऱफ्तार अभियुक्तः- आदित्य शुक्त उर्फ जैनू शुक्ला पुत्र राजन शुक्ला निवासी बैराव थाना अशोथर फतेहपुर।बरामदगीः----एक अदद तमन्चा 315 बोर 05 कारतुस जिन्दा व एक अदद तमन्चा 12 बोर 04 कारतुस जिन्दा
गिरफ्तार करने वाली टीमः---- 1.उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव 2- का० विमल 3. का० शित बसंत
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..