![]() |
( दुर्घटना मृतक मासूम बच्चें ) |
✍ रिंकू आर्य की न्यूज़ रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरी मजरे सातो धर्मपुर निवासी राम किशन पासवान की बिटिया इसी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में ब्याही जहां पिछले 3 दिन पहले अपनी बहन के यहां पहुंचे पवन पासवान सोमवार को अपनी भांजी स्वाति 6 वर्ष को व नानी सुमन देवी साइकिल से अपने गांव पिपरी मज़े सातों धरमपुर करिया मार्ग से जा रहा था जिसमें टीकर गांव के पहले ससुर खदेरी नदी के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने साइकिल पर जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद मौके पर ही मामा और भांजी की मौत हो गई नानी पैदल चलने की वजह से बाल बाल बच गए जिसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दिए जिसके बाद आसपास के गांव के लगभग तीन सैकडा लोगों ने थरियांव मार्ग को पूरी तरीके से जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ ट्रक व अन्य वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें इसके बाद असोथर पुलिस गाजीपुर पुलिस थरियांव पुलिस डायल १०० मौके पर पहुंचकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाएं वह डेड बॉडी को पीएम हाउस भेजा वही ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में लेकर रामकिशुन की तहरीर परह मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..