शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

फतेहपुर को मिल गया एक और शॉपिंग का अड़डा


✍ गौरव सिंह गौतम (संपादक आत्म गौरव न्यूज़)

फतेहपुर - अगर आप वैरायटी के साथ क्वालिटी शॉपिंग को लाइक करते हैैं तो फतेहपुर के वर्मा चौराहे स्थिति सिटीलाइफ़ मॉल में आपका स्वागत है.
शनिवार को को इसका उद्घाटन सिटीलाइफ़ के चेयरमेन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर ने किया.
फतेहपुर सिटीलाइफ़ शॉपिंग मॉल के मैनेजर मो० दानिश खान ने आत्मगौरव न्यूज़ से बताया कि इस मॉल का निर्माण करते समय सोसायटी के मिडल क्लास सेग्मेंट को ध्यान में रखकर किया गया है. पब्लिक को बिल्कुल भी महंगा सामान नहीं मिलेगा.

ये है मॉल में 
- मॉल के 3 फ्लोर में 50 से अधिक रिटेल शॉप्स मौजूद हैं.
- फतेहपुर हाट के तहत 50 शॉप्स हैं.
- मॉल में 70 फीसदी दुकानों में ब्रांड आ चुके हैं.
- मॉल में एक बेसमेंट बनाए गए हैं.
- बेसमेंट पार्किंग के लिए रखा गया हैं.
- पार्किंग में दो दर्जन से अधिक कारें और पचास टू व्हीलर्स की व्यवस्था की गई है.

ये ब्रांड है मौजूद 
मॉल में स्पेंसर्स, स्टोर 99, हाइफन बैंक्वेट, स्पाईकर, युनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन, डोमिनोज, वुडलैंड, ऐरो, ली, न्यूमैरो ऊनो, के3 (एमबीओ), रिलायंस टे्रंड्स, रिलायंस डिजिटल, 5डी सिनेमा, जीएस कलेक्शन, क्वेस्ट फूड कोट, हवैन्स कैफे, 72 मैड स्ट्रीट इंटरटेनमेंट जोन, बॉलिंग ऐली, नाइकी आदि.

मॉल के बारे में 
- वर्ष 2016 में इसके बारे में सोचा गया.
- वर्ष 2017 में इस मॉल का कंस्ट्रक्शन शुरू हुआ.
- वर्ष 2018 में इस निर्माण पूरा हुआ.
- ये मॉल पूरी तरह से एयरकंडीशंड है.
- मॉल 25×20 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
- वीक डेज में 5 से 8 हजार लोगों के आने का अनुमान हैं.
- वीकेएंड में 8 से 10 हजार लोगों के आने का अनुमान हैं।
Previous Post
Next Post

1 टिप्पणी:

Thanks for Visiting our News website..