शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

" योगी इफेक्ट ,, खागा में चला अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान


✍ शिवम केशरवानी की न्यूज़ रिपोर्ट

खागा / फतेहपुर - प्रदेश में योगीसरकर बनते ही उसका लगातार उसका प्रभाव भी देखा जा रहा हैं , नासूर बन चुके अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी दिख रहे हैं
नगर में चौक से लेकर रेलवे क्रासिंग तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। समय समाप्त होने की वजह से आधे में ही अभियान समाप्त हो गया।
एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रखा जाएगा।

चौक मुहल्ले से अभियान की शुरुआत हुई। नालियों के ऊपर दुकानें सजाए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का चाबुक चला तो आस-पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नालियों के ऊपर बनी सीढिय़ों, तखत, बोर्ड, ठेलिया आदि सामग्री हटवाते हुए प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण की जद में रखा सामान जब्त किया।

एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह, सीओ डा. अभिषेक कुमार राहुल, ईओ श्रीचंद्र, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राय तथा नगर पंचायत कर्मियों ने चौक से कोआपरेटिव बैंक तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण साफ कराते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी। पीडब्लूडी के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार भी अतिक्रमण विरोधी दस्ते के साथ रहे। उन्होने सड़क चौड़ीकरण के लिए जरुरी भूमि से अपना कब्जा हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी। कहा कि जल्द ही दोनों ओर सड़क निर्माण की जद में आने वाले भवन स्वामियों को नोटिस भेजकर इसकी सूचना दी जाएगी।
आगामी एक सप्ताह तक अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..