✍ गौरव सिंह
नोयडा, गाजियाबाद, बागपत, लखनऊ, मैनपुरी, सहित कई ठिकानो पर आयकर अधिकारियो ने छापेमारी की, जिसमे दो IAS व एक PCS के यहाँ भी छापेमारी हुई । IAS अधिकारियो मे गाजियाबाद के पूर्व DM व बर्तमान मे ग्रेटर नोयड़ा प्राधिकरण मे ceo विमल शर्मा व बागपत के पूर्व DM एवं बर्तमान मे हेल्थ विभाग के निदेशक हरिनाथ तिवारी सामिल है । मेरठ मे RTO के पद पर कार्यरत ममता शर्मा के यहाँ पर भी आयकर अधिकारियो ने छापेमारी की ।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..