फतेहपुर । जिले के धाता खखरेडू थानाक्षेत्र के शौच जा रही नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल चेकअप लिए भेजा हैं
फतेहपुर जिले के धाता के थानाक्षेत्र खखरेडू में गांव डुडियापुर के रहने वाले युवक उदयराज पुत्र बच्चीलाल ने
नाबालिग (रेखा देवी काल्पनिक नाम) के साथ शौच के लिए जाते समय जबरन छेड़–छाड़ और दुष्कर्म किया। लड़की ने अपनी ईज्जत बचाने के चक्कर में तुरन्त किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में मामले की जानकारी परिजनों को होने के पर पीड़िता के भाई अमरजीत ने खखरेडू थाने में शिकायत दर्ज कराया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को जिला अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया हैं ।
कार्यवाहक एसओ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर खखरेडू थाने में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है
गांव का ही रहने वाला आरोपी उदयराज पुत्र बच्चिलाल अभी फरार है, पुलिस पर आरोपी की तलाश कर रही है|
*_वही दूसरे दिन एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र पर प्रकाशित खबर ने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक (रेखा देवी काल्पनिक नाम ) के भाई अमरजीत को आरोपी रूप बता दिया ।_*
*_हालाकि यह खबर लिखने में इतनी बड़ी चूक कहा हुई ? इसके बारे में अभी प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने अपना पक्ष नही रखा हैं ।_*
पर दुष्कर्म पीड़िता की खबर पर आरोपी उदयराज के नाम की जगह पीड़िता के भाई अमरजीत का नाम निकल जाने से दुष्कर्म पीड़िता का परिवार आहत में है ।
वही खुले में शौच मुक्त गांव और शहर बनाने के सरकार लाख दावे करें, लेकिन जमीनी हकीकत ऐसी ही घटनाओं से सामने आती है |
ग्रामीणांचलों के उत्थान के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार लाखों-करोड़ों का बजट देती है लेकिन सारा बजट कहां जाता है यह तो अधिकारी और सरकार ही जाने।
★ एन.डी. न्यूज़/ दैनिक निष्पक्षधारा से गौरव सिंह की न्यूज़ रिपोर्ट ★
#9936846600
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..