बुधवार, 18 जनवरी 2017

संस्कार टीम ने दिये जरूरतमंद गरीबो को कंबल

हाड़ कपा देने वाली ठंड में निर्धन गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए नगरवासियो की मदद से एकत्र किये गए ऊनी वस्त्रो को संस्कार टीम ने बचा लो जिन्दगी के अंतर्गत आज दिनांक 18 जनवरी को अपराहन 12 बजे से गुरुद्वारा रेल बाजार में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित निर्धन गरीब असहाय बच्चो महिलाओ पुरषों को ऊनी कपड़े जिसमे ऊनी टोपी मफलर दस्ताने स्वेटर जैकेट कोट साड़ी ऊनि ब्लाउज पेन्ट कमीज इत्यादि का वितरण किया साथ ही संस्कार टीम ने जनपद वासियो से सानुरोध अपील की उनके घरों में रखे ऐसे ऊनी वस्त्र जो उनके लिए अनुपयोगी हो फ़टे न हो साफ कराकर साथ ही अन्य उपयोगी वस्तुये जैसे जूते चप्पल स्कूल बैग कापी किताबे आदि संस्कार टीम द्वारा आवंटित संस्कार राहत कोष गुरुद्वारा रेलबाजार में अपना दान दे सकते हैं आपकी दान वस्तुये किसी निर्धन का सहारा बन सकती है आपको ईष्वर की दुआए प्राप्त कर सकती है आज वितरण अवसर पर सरदार संतोष सिंह सन्तोष तिवारी किशन मेहरोत्रा राजेंद्र साहू डाक्टर सुशील त्रिपाठी सरदार पपिंदर सिंह सरदार गुरुवचन सिंह ज्ञानी रमेश चन्द्र कविता रस्तोगी अनिल वर्मा शिवशंकर साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक व सैकड़ो निर्धन बच्चे महिलाये पुरुष मौजूद रहे

Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..