बुधवार, 18 जनवरी 2017

गलन भरी सर्दी से कांपे हाड़ , आमजन जीवन अस्त व्यस्त ।

गलन भरी सर्दी से कांपे हाड़

फतेहपुर , एनडी न्यूज़ : हर गुजरते दिन के साथ जिले में सर्दी बढ़ती जा रही है। बुधवार को सर्दी चरम पर पहुंच गई। सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हुई। दोपहर के वक्त भी ज्यादा धूप नहीं निकलने के कारण सर्दी बढ़ गई। गलन भरी सर्दी के कारण लोग बेहाल दिख रहे थे। सार्वजनिक स्थानों पर लगे अलाव कम दिख रहे थे।

मौसम में बदलाव ने जिलेवासियों को कपकंपाती ठंड का अहसास कराया।
ठिठुरते लोग कहीं अलाव ताप रहे थे तो कहीं कपड़ों पर लिपटे हुए थे।
पिछले दो दिनों से गलन के हालात बने हुए हैं।
बुधवार की रात को ओस महसूस की गई सर्द हवा गुरुवार को भी दिनभर चली।
गुरुवार को अधिकतम तापमान में 15 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम में आए इस बदलाव से फसलों को फायदा हुआ है।
रात की सापेक्ष दिन में घना कोहरा छाने के कारण पारा गिरा है।
गरीब वर्ग के लोगों सर्दी से राहत के लिए प्रशासन द्वारा कंबल वितरण व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का प्रबंध किया है, परंतु मौसम के सख्त रुख के आगे सारे प्रबंध कम साबित हो रहे हैं।
फुटपाथ पर जीवन बसर करने वालों की हालत तो बेहद दयनीय हो गई है।
मौसम के इस बदलाव के वजह किसान जरूर सुकून महसूस कर रहे हैं।
उनका कहना है कि कोहरा व सर्दी फसलों के लिए फायदेमंद है।

.....

कोहरे से प्रभावित हो रहा यातायात

घने कोहरे की वजह से पचास मीटर आगे कुछ दिखाई नहीं देता है।
इस लिये जरूरी हो गया है कि वाहन चलाते समय कोहरे के दौरान वाहन चालक फॉग लाइट जलाकर रखें।
कोहरे के दौरान वाहनों की रफ्तार धीमी रखने की जरूरत है अन्यथा हादसे का खतरा बढ़ जाएगा।
कोहरा घना होने पर वाहनों में रिफ्लेक्टर जरूरी हो गया है।
कोहरे के बाद हादसे भी बढ़े हैं।

Previous Post
First

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..