सोमवार, 12 मई 2025
मंगलवार, 28 जनवरी 2025
प्रयागराज मौनी अमावस्या पर जा रहे महाकुंभ, तो प्रयागराज का रूट डायवर्जन से लेकर ट्रेन; रहने-खाने और Entry-Exit तक की पूरी जानकारी
144 साल बाद लगने वाला आस्था का सबसे बड़ा महापर्व महाकुंभ है।
आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की तैनाती
यह है महाकुंभ प्रयागराज की प्रशासनिक व्यवस्था
- 1,00,00,000 यात्रियों को ट्रेन से यात्रा कराने की तैयारी
- 400 ट्रेनें मौनी अमावस्या पर एक दिन में चले रही हैं, इसमें 170 से अधिक विशेष ट्रेनें हैं
- 1,060 ट्रेनें मौनी अमावस्या पर चार दिनों में चलेंगी इसमें 400 विशेष ट्रेन होंगी
- 15,00,000 लोग मौनी अमावस्या पर ट्रेन से यात्रा करेंगे
- 1,30,000 यात्री एक साथ आठ स्टेशन के यात्री आश्रय स्थल में रुक सकेंगे
- 1,000 अतिरिक्त सफाई कर्मी स्टेशन पर होंगे
- 2,000 अतिरिक्त सफाईकर्मी ट्रेनों की सफाई करेंगे
रहने-खाने का इंतजाम
किस घाट पर करें स्नान
सिटी साइड से मिलेगा प्रवेश (Mahakumbh Entry Point)
मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक
प्रयागराज जाने वाले वाहनों का टोल टैक्स माफ
प्रयागराज महाकुंभ जा रहे लोग ध्यान रखें, जानें ट्रेन से उतरने के बाद कितने किमी चलना पड़ेगा आपको ?
महाकुंभ मेला में शामिल होने जा रहे लोगों को पता होना चाहिए कि प्रयागराज में कौन से रास्ते बंद है और किन रास्तों से आवाजाही जारी है। क्योंकि, रास्ते बंद और ऑटो सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को कई किमी तक लंबा चलना पड़ रहा है।
रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला तक कितना चलना पड़ेगा?
ऑटो आपको मेले से 5 से 7 किमी की दूरी पर उतार देंगे, जिसके बाद आपको पैदल ही यात्रा करना होगा।
इन रेलवे स्टेशन पर उतर रहे लोग ध्यान रखें
- सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला की दूरी- लगभग 14 किमी है।
- प्रयागराज जंक्शन से महाकुंभ मेला की दूरी- लगभग 11 किमी है।
महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों तक के लिए चलाई जा रही हैं।
सोमवार, 27 जनवरी 2025
जापान, जर्मनी और इजरायल में नौकरी का मौका, फतेहपुर जिले के युवा ऐसे करें जल्द आवेदन
✍️ गौरव सिंह संपादक आत्म गौरव न्यूज.कॉम
फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें विदेशों में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. अगर आप भी बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आपको केवल कुछ आसान प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा और आप भी विदेश में नौकरी पा सकते हैं.
रोजगार संगम पोर्टल से मिलेगा रोजगार का मौका
सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) को विकसित किया गया है. इस पोर्टल के जरिए युवाओं के लिए जर्मनी, जापान और इजरायल जैसे देशों में नर्स, केयर टेकर और डिलिवरी बॉय जैसे विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का अवसर उपलब्ध होगा. रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक है. विदेशों में नौकरी का सपना देखने वाले युवा आवेदन कर नौकरी पा सकते हैं.
इन जगहों पर मिलेगी नौकरी
जर्मनी, जापान और इजरायल सरकार से करार के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है. इन देशों में सहायक नर्स, केयर टेकर और डिलीवरी बॉय जैसे विभिन्न पदों पर नौकरी करने का मौका मिलेगा, लेकिन इन पदों के लिए कुछ आवश्यक शर्तें भी रखी गई हैं. उम्मीदवारों को अंग्रेजी के साथ-साथ संबंधित देश की भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही कम से कम एक साल का कामकाजी अनुभव होना भी जरूरी है.
यूपी फतेहपुर में मिलेगा हर परिवार को फैमिली आईडी कार्ड, 816 कर्मियों को सौंपा जिम्मा
![]() |
फैमिली आईडी |
मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
सपा में टिकट को लेकर घमासान, फतेहपुर सीट पर अटकलों का दौर जारी; रेस में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर ये दिग्गज नेता हैं शामिल
✍️ Gaurav Singh Gautam
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर मंगलवार को भी दिनभर अटकलों का दौर जारी रहा। इंटरनेट मीडिया पर फतेहपुर लाेकसभा सीट के प्रत्याशी का टिकट होल्ड होने से संबंधित संदेश दिनभर प्रसारित होते रहे।
फतेहपुर के कई नेताओं ने लखनऊ में डाला डेरा
फतेहपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का टिकट तय माना जा रहा था , पर टिकट वितरण में लगातार देरी होने से तरह तरह चर्चाओं का माहौल बाजार में गर्म हैं। सपा से टिकट की दौड़ में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक पटेल की दावेदारी मजबूत बताई जा रही है। हालांकि बसपा से प्रत्याशी आने के बाद अब सपा दूसरे विकल्प के रूप में जनरल कैटेगरी पर भी दांव लगा सकती है।
इस समय लोकसभा टिकट की मांग करते हुए जिलें की कई कद्दावर नेताओं लखनऊ में डेरा जमा लिया हैं ।
बहुजन समाज पार्टी ने ओबीसी कार्ड खेला है। इस सीट पर बसपा ने कानपुर देहात के रहने वाले डॉ. मनीष सचान पर भरोसा जताया हैं। हालांकि मनीष सचान फतेहपुर लोकसभा सीट के लिए नए चेहरे के रूप में चुनावी मैदान में है। बसपा से इनका टिकट कंफर्म होने के बाद से जिले के सपाइयों के साथ अब जनता में भी सपा प्रत्याशी को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है।
वही बीजेपी ने निषाद समाज में अच्छी पकड़ रखने वाली 2014 और 2019 के चुनावों में लगातार दो बार जीत दर्ज करने वाली निवर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार मैदान में उतारा है।
समाजवादी पार्टी ने फतेहपुर लोकसभा सीट और राबर्ट्सगंज सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों सीटों पर 25 अप्रैल तक पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.
पार्टी के साथ बंधकर नहीं रहा मतदाता
फतेहपुर सीट का मुकाबला हमेशा रोचक रहा है। फतेहपुर लोकसभा सीट से वीपी सिंह चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे, फतेहपुर सीट पर मतदाताओं ने सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को लोकसभा तक पहुंचाया है।
फतेहपुर लोकसभा सीट में अब तक 16 लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस पांच बार, चार बार भाजपा, दो बार जनता दल और दो बार बसपा के साथ ही सपा, लोकदल ने एक-एक बार और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गौरी शंकर ने एक बार जीत हासिल की है।
सोमवार, 3 जुलाई 2023
अंधाधुंध बिजली कटौती से चरमराई बिजली व्यवस्था , किसान जनता त्रस्त
शुक्रवार, 26 मई 2023
यूपी में अब राशन की दुकानों पर मिलेगा मिठाई व दूध पावडर सहित ये 39 प्रकार की विभिन्न वस्तुएं, विभाग ने जारी किया शासनादेश
"सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिठाई, साबुन, दूध पाउडर व बेबी केयर उत्पाद समेत रोजमर्रा के काम आने वाली कुल 39 प्रकार की अन्य वस्तुएं अब होंगी उपलब्ध"
![]() |
आत्मगौरव न्यूज .com |
उत्तर प्रदेश में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिठाई, साबुन, दूध पाउडर व बेबी केयर उत्पाद समेत रोजमर्रा के काम आने वाली कुल 39 प्रकार की अन्य वस्तुएं उपलब्ध होंगी।
इस संबंध खाद एवं रसद विभाग ने बिक्री वाली वस्तुओं की सूची जारी की है। यह वस्तुएं उन मुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर उपलब्ध होंगी जहां से भारी वाहनों का आवागमन हो सकेगा।
इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश जारी किया है।इसमें कहा गया है कि इन वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। विभाग एक उच्चस्तरीय समिति बनाएगा, जो इन वस्तुओं की मात्रा कम या ज्यादा करने के बारे में निर्णय लेगी।
39 प्रकार की अन्य वस्तुएं में खासकर जनोपयोगी वस्तुएं जैसे दूध, दूध से बने उत्पाद, बिस्कट, ब्रेड, गुड, घी, नमकीन, सूखे मेवे
मिठाई पैक्ड, मसाले, दूध पाउडर, बच्चो के कपड़े, राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाडू, पोछा, ताला, छाता, रेनकोट, वाल हैंगर, टूथब्रश, डिटर्जेंट पाउडर, मच्छररोधी अगरबत्ती, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रिक सामान, टार्च, दीवार घड़ी, माचिस, नायलान व जूट की रस्सी, प्लास्टिक पानी पाइप, प्लास्टिक बाल्टी मग व छलनी, मिठाई, साबुन,दूध पाउडर भी अब इन दुकानों में मिलेगा। वहीं समय समय पर इन वस्तुओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधी वस्तुएं हैंडवाश, बाथरूम क्लीनर, शेविंग किट, बेबी केयर, डायपर, साबुन, मसाज तेल व बाडी लोशन भी मिलेंगा, जबकि अभी राशन की दुकानों पर गेहूं, चावल, दाल, आटा, चीनी, खाद्य तेल, मिटटी का तेल, मोटा अनाज, नमक, साबुन, चाय, पेन कापी, ओआरएस घोल व सेनटरी नैपकीन आदि सामान मिलता हैं।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023
बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण समस्याओं से जूझ रहे एक सैकड़ा से अधिक गांव
बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण समस्याओं से जूझ रहे एक सैकड़ा से अधिक गांव
‘‘ एक महीने से ज्यादा समय नहीं तैनात असोथर जेई ,,
✍️ गौरव सिंह गौतम (संपादक आत्म गौरव न्यूज.com)
फतेहपुर - इन दिनों संविदा कर्मियों की हड़ताल के कारण असोथर क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक गांवों के लोगों को आएं दिन बिजली की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है , जहा एक ओर अगले माह से ही बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है जिसके चलते बोर्ड परीक्षार्थियों को तैयारी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भाईयो को इस कड़ाके की ठंड में बिजली नहीं मिलने से गेंहू की फसल में सिंचाई करने में दिक्कत आ रही हैं .
शुक्रवार की शाम पांच बजे से खराब हुई हाईवोल्टेज ३३ हजार लाइन देर रात तक नहीं बन सकी जिससे क्षेत्र एक सैकड़ा से अधिक गांवों में अंधेरा पसरा रहा , वहीं एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद असोथर स्थाई जेई नहीं आ पाए है नवम्बर २०२२ में असोथर उपकेंद्र के जेई राकेश कुमार यादव को बिजली विभाग (uppcl) द्वारा चलाए जा रहे नेवर पेड अभियान में लाफरवाही और कार्य में शिथिलता बरतने पर अधीक्षण अभियंता सैयद अब्बास रिजवी ने निलंबित करने के बाद जेई नीलेश मिश्रा को असोथर और जरौली का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था पर बदकिस्मती यह रही कि नवनियुक्त जेई नीलेश मिश्रा भी ज्यादा दिन नहीं रुक सके उन्हें १८ नवम्बर को निजी ट्यूबवेल से अवैध एलटी लाइन बनवाने में निलंबित कर दिया गया था इसके बाद से असोथर उपकेंद्र एसडीओ मोहम्मद जाहिद सिद्दकी की देख रेख में चल रहा था फिलहाल खागा प्रथम के जेई मुरारीलाल दुबे को असोथर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।
जिस पर जेई महोदय असोथर अब तक शायद ही कभी कभार आए हो तो यह बड़ी बात है .
वहीं जब खागा एक्स सी एन मेघ सिंह व असोथर उपकेंद्र के एसडीओ मोहम्मद जाहिद सिद्दकी से इस सम्बन्ध में वार्तालाप की तो उन्होंने बताया कि ९ जनवरी से अब तक जारी संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह बिजली की अघोषित कटौती व हाईवोल्टेज लाइन ब्रेकडाउन होने की समस्याओं सामना करना पड़ रहा है , प्राइवेट लोगों द्वारा किसी प्रकार बिजली बनवा कर सप्लाई शुरू करने की कोशिश की जा रही है ,
असोथर उपकेंद्र के लिए नए जेई के लिए चिठ्ठी भेजी गई हैं अधीक्षण अभियंता अगर गंभीरता से समस्या देखेगे तो २१ जनवरी २०२३ से नए जेई नियुक्त किए जाएंगे ।
खबर लिखे जाने के देर रात तक असोथर उपकेंद्र के सभी छह फीडर नरैनी , जरौली , घरवासीपुर , थरियांव , गाजीपुर व असोथर टाउन समेत जरौली पंप नहर कैनाल के साथ - साथ सैकड़ों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही ।
रविवार, 22 अगस्त 2021
फतेहपुर - चाट समोसे की दुकान में अवैध रूप से सरकारी ठेके की बिक रही थीं शराब , पुलिस ने की कार्यवाही
सरकारी ठेकें की शराब बिक रही थी चाट समोसें की दुकान में
पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया देशी और अंग्रेजी शराब
रिपोर्ट-निरंजन सिंह (जर्नलिस्ट)
फतेहपुर : जनपद के यमुनातटवर्तीय किशनपुर थानाक्षेत्र के जलंधरपुर गांव में शनिवार पहाड़पुर चौकी प्रभारी ने एक समोसा की दुकान से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसको आबकारी विभाग ने जांच में क्षेत्रीय सरकारी ठेका की बताई है
क्षेत्र के पहाड़पुर चौकी के अंतर्गत जलंधरपुर गांव में मुन्नी लाल निषाद पुत्र रजवा के समोसा की दुकान से शनिवार पहाड़पुर चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र तिवारी ने टीम के साथ छापेमारी की थी जिसके कब्जे से 24 कैन अंग्रेजी और 20 पौवा देसी शराब बरामद हुई थी जिसका सैंपल आबकारी विभाग ने आकर लिया तो बड़ा खुलासा हुआ कि देसी शराब के पौवा क्षेत्र के मदद अलीपुर मजरे रामपुर सरकारी ठेका के हैं और अंग्रेजी के के किशनपुर स्थित अंग्रेजी शराब के हैं जिससे मामला स्पष्ट है सभी सरकारी ठेकों की शराब गांव -गांव बिक रही है जिसमें लोग मिलावट कर बेच रहे हैं हालांकि आबकारी विभाग ने संबंधित सरकारी ठेकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है
देखा जाय तो इन दिनों जनपद में स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत के कारण गांव गांव में ब्रांच बनाकर मिलावटी नकली देसी व विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है जिससे सरकार को राजस्व को चूना लगाने के साथ ही बड़ी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता ..
थाना अध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया मिलावटी एवं जहरीली शराब के शक पर आबकारी विभाग को बुलाकर सैंपल लिया गया है पूरी शराब सरकारी ठेका की है जिस पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है !