महाकुंभ मेला में शामिल होने जा रहे लोगों को पता होना चाहिए कि प्रयागराज में कौन से रास्ते बंद है और किन रास्तों से आवाजाही जारी है। क्योंकि, रास्ते बंद और ऑटो सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को कई किमी तक लंबा चलना पड़ रहा है।
13 जनवरी से शुरू हो चुके महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई।
अब तक 2 शाही स्नान हो चुके हैं और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन तीसरा शाही स्नान होने वाला है।
शाही स्नान के दिन महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगने वाली है।
यह मेला 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है। अभी से भीड़ देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में यहां भीड़ और बढ़ सकती है।
शाही स्नान के दिन भक्त ज्यादा महाकुंभ में पहुंचते हैं।
ऐसे में अगर आप भी ऐसे समय यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आपको प्रयागराज में की गई सुविधाओं का के बारे में पता होना चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको महाकुंभ तक पहुंचने का सही तरीका और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ध्यान रखें कि शाही स्नान के दिन महाकुंभ में नियमों में बदलाव किया जाता है, क्योंकि इसमें ज्यादा भीड़ पहुंचती है।
रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला तक कितना चलना पड़ेगा?
महाकुंभ मेले से जुड़ी पूरी जानकारी पता नहीं होने की वजह से यात्रियों को प्रयागराज में ज्यादा परेशानी हो रही है।
सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को लंबा चलने की वजह से पड़ रही है।
क्योंकि, ऑटो या कैब सुविधा नहीं होने की वजह से और मेला के आसपास गाड़ियों की आवाजाही रोकने की वजह से यात्रियों को कई किमी तक अपने सामान के साथ लंबा चलना भारी पड़ रहा है।
महाकुंभ मेला में शामिल होने के लिए लोग प्रयागराज के आस-पास स्थित इन स्टेशन के लिए टिकट बुक कर रहे हैं।
ध्यान रखें कि हर स्टेशन से आपको मेले के लिए ऑटो या कैब नहीं मिलने वाली।
कुछ ही स्टेशन है, जहां से ऑटो की सुविधा मिलती है।
लेकिन ऑटो भी आपको मेले के बिलकुल बाहर तक नहीं उतारने वाले हैं।
ऑटो आपको मेले से 5 से 7 किमी की दूरी पर उतार देंगे, जिसके बाद आपको पैदल ही यात्रा करना होगा।
इन रेलवे स्टेशन पर उतर रहे लोग ध्यान रखें
- सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला की दूरी- लगभग 14 किमी है।
- प्रयागराज जंक्शन से महाकुंभ मेला की दूरी- लगभग 11 किमी है।
4. फाफामऊ जंक्शन से महाकुंभ दूरी- 18 किमी है।
5.प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला की दूरी लगभग 9 किमी है।
6.झूंसी रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला की दूरी- लगभग 3.5 किमी है।
महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों तक के लिए चलाई जा रही हैं।
महाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों तक के लिए चलाई जा रही हैं।
भक्तों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप शाही स्नान के दिन महाकुंभ जा रहे हैं, तो आपको 10 से 12 किमी के करीब चलना होगा।
ऐसा इसलिए, क्योंकि शाही स्नान के समय भीड़ ज्यादा होती है। इसलिए गाड़ियों की आवाजाही लंबी दूरी से ही रोक दी जाती है।
इसके अलावा आम दिनों में आपको यहां 4 से 5 किमी तक चलना होगा।
इसलिए अगर आप यहां जा रहे हैं, तो सामान का ध्यान रखें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें।
ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें आत्म गौरव न्यूज से।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..