![]() |
● असोथर नहर में मिला 2 माह पूर्व शव ● |
फतेहपुर - दो माह पूर्व 16 जनवरी को असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव के समीप रामगंगा नहर में बने पुल के पास शनिवार को शाम 5 बजे एक अज्ञात युवक के शव को बहते हुए नहर में पास में मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों ने देखा था
जिसके बाद इलाकाई पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची असोथर पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया जिसमें युवक नीली रंग की जींस,काले रंग की स्वेटर , शर्ट नीली व सर में चोट के निशान थे जिसके बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा था
आज गुरुवार मृतक के पिता अशोक कुमार पासवान निवासी चीट चौहट्टा थाना हुसैनगंज ने अपने पुत्र सनोज उम्र 21 वर्ष के रूप में कपड़ों व दाहिने हाथ में गोदना के निशान से असोथर थाने मे आकर पहचान की
सनोज के पिता ने बताया कि असोथर कस्बे में लल्लू पासवान के घर आना जाना था , व दोस्ती भी थी
सनोज के पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर शव को नहर में फेंक देने की आशंका जताई हैं।
स्थानीय पुलिस का कहना कि घटनाक्रम की जांच की जा रही हैं , वही देर शाम सीओ थरियांव अनिल कुमार उपरोक्त मामले की जांच के लिए असोथर थाने पहुंच कर उपरोक्त घटनाक्रम के बारे में मृतक के पिता अशोक से पूरी जानकारी ली ..
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..