सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Bike rider death in a road accident
संवाद सूत्र थरियांव : जनपद फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के समीप मंगलवार को डम्फर टकरा जाने से एक नवयुवक की मौके पर ही मौत हो गई , शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।
असोथर थानाक्षेत्र के कस्बा असोथर निवासी बब्बू सिंह चौहान का एकलौता पुत्र कौशल चौहान 25 वर्ष फतेहपुर से वापस अपने गांव आ रहा था तभी नेेशनल हाईवे 2 के थरियांव थानाक्षेत्र के सीतापुर गांव के समीप हाइवे के एक तरफ डम्फर खड़ा था , जिसमे बाइक सवार नवयुवक अनियंत्रित होकर टकरा गया , जिससे नवयुवक की मौके पर ही मौत हो गई ...
![]() |
● मृतक नवयुवक की फाइल फोटो ● |
घर का एकलौता लड़का होने की वजह से मृतक के मुहल्ले सहित पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई ...
वही परिवारिकजनों का रो - रो कर बुरा हाल रहा ..
जिन्हें लोग ढांढस बंधाते रहें ।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..