![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
Sas Bahu committed suicide because of house tribulation ..
फतेहपुर / असोथर : गृहकलह के चलते सास - बहू ने एक साथ बंद कमरे में फांसी लगा ली जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
मामला असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुम्भी का है।
गांव निवासी रामचंद्र साहू की पत्नी सोनम और उसकी मां धनपतिया के बीच आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर तकरार होती रहती थी।
छोटी- छोटी बातों पर परिवार में तनाव हो जाता था।
इसको लेकर सोनम और धनपतिया तनाव में रहने लगीं।
![]() |
मृतका सास धनपतिया |
मंगलवार को शाम फिर किसी बात को लेकर सास- बहू में झगड़ा हो गया।
सोनम ने यह बात अपने पति को बताई।
झगड़े के ज्यादा बढ़ने पर तनाव में आकर दोनों सास - बहू ने बंद कमरे में साड़ी से फांसी लगा लिया।
इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
परिजनों में चीखपुकार मच गई।
गांव के और लोग भी जमा हो गए। गांव में एक साथ दो मौतों से गांव सहित क्षेत्र में मातम पसर गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने कमरे की दीवाल तुड़वाकर दोनो शवों को बाहर निकलवाया व शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
![]() |
मृतका बहू सोनम |
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..