पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया कस्बें में पैदल गश्त व थाने का निरीक्षण
फतेहपुर - सीओ थरियांव रामप्रकाश ने असोथर थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने मुहर्रम त्योहार को सकुशल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने व असोथर थाना परिसर में साफ - सफाई स्वच्छता बनाए रखने पर थानाध्यक्ष असोथर व उनकी टीम को बधाई दी ।
उन्होंने अभिलेखों, मालखाने, हवालात का निरीक्षण किया।
व आने वाले आगामी त्योहार दुर्गा पूजा व विजयादशमी को लेकर थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षको आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इसके बाद सीओ थरियांव रामप्रकाश व असोथर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल व पुलिस टीम ने कस्बे में पैदल गश्त कर लोंगो को सुरक्षा का एहसास दिलाया ।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..