धूम धाम से मनाया गया असोथर थाने में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह
फतेहपुर - जनपद के असोथर थाने में बड़े ही धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अयाह - शाह विधायक विकास गुप्ता और जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक तपस्वी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण की मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की ।
![]() |
विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता , समाजसेवी अशोक तपस्वी व थानाध्यक्ष असोथर |
उनके साथ थाना प्रभारी असोथर कमलेश कुमार पाल व उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी , उपनिरीक्षक प्रमोद पाल , सरकंडी चौकी प्रभारी गोविंद सिंह चौहान उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि धार्मिक समारोह के आयोजन से लोगों में सुख, शांति एवम समृद्धि की स्थापना होती है।
यह पर्व लोगों में आपसी सौहार्द एवं प्रेम की अमृत वर्षा करती है।
श्री कृष्ण जी सबके ऊपर कृपा बरसाते रहे ।
![]() |
थाना परिसर असोथर |
इस अवसर पर थानाध्यक्ष असोथर कमलेश कुमार पाल ने इस कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे फतेहपुर के प्रसिद्ध संगीतकार अशोक चचंल का माल्यार्पण , व पुरुस्कार देकर स्वागत किया , इस अवसर पर थाने के कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर चंद्रप्रकाश पाल कांस्टेबल विमल कुमार , ध्यान सिंह , संदीप उपाध्याय व थाना क्षेत्र के प्रधान रामकिंकर अवस्थी , कुलदीप सिंह भदौरिया , ललित सैनी , टिलक सिंह , नरेंद्र यादव सुल्तान , जिला पंचायत सदस्य भोले पाल , सुखराज निषाद , व्यवसायी विनोद गुप्ता , सर्वेश गुप्ता , व क्षेत्रीय पत्रकार बंधुओं सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
![]() |
मंदिर प्रांगण में सजी भव्य श्री कृष्ण झांकी |
![]() |
मंदिर थाना असोथर |
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..