मंगलवार, 3 जुलाई 2018

संधिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की जलकर मौत, हत्या का आरोप


संधिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की जलकर मौत, हत्या का आरोप
   

फतेहपुर / असोथर - थानाक्षेत्र  असोथर कस्बे के अश्वस्थामा मोहल्ले में  कैरी उम्र लगभग (75)वर्ष  पत्नी शिवमोहन संधिग्ध परिस्थितियों आग से झुलस गई। 

परिजन उसे अस्पताल लाए। 
यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
बताते चले मृतका की शादी गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह शाह गांव में हुई थी , वहां पर पति के अनबन होने के कारण वृद्ध महिला अपने मायके असोथर में लगभग पिछले चालीस वर्षों से अपने पुत्रों के साथ रह रही थीं ।

उधर इस घटना पर मृतका के पुत्र सुखलाल ने आरोप लगाया कि उसकी मां को उसके ही मामा गजराज , दूसरे मामा महाबली के पुत्र सुल्ली , गणेश ,  पड़ोसी रामबाबू दीक्षित ने उसकी मां को पीट - पीट कर और जलाकर मार डाला है।

हालांकि कस्बे में चर्चा यह भी रही वृद्धा स्वास्थ्य सही न रहने से मानसिक रूप से तनाव में रहती थीं , जिस कारण ही उसने आत्महत्या की हैं ।

उधर, उपरोक्त घटना पर थाना प्रभारी असोथर कमलेश पाल ने बताया कि इस पर मृतका के पुत्र के द्वारा चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई हैं ।
जो एनसीआर दर्ज कर ली गई हैं।
पोस्टमार्टम आने पर घटना की जांच करा कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..