नाली के विवाद में महिला का सर फोड़ा
फतेहपुर - असोथर थानाक्षेत्र के बनपुरवा गांव में गांव के रहने वाले राजन पासवान व पड़ोसी नरेश पासवान से घर के पानी निकलने को लेकर आपसी विवाद हो गया .
दरवाजे के सामने से नाली से पानी निकालने को लेकर राजन पासवान की पत्नी सियाकली व पड़ोसी नरेश पासवान s/o कंधई से कहासुनी होने लगी जिस पर वाद विवाद बढ़ने पर नरेश पासवान ने राजन पासवान की पत्नी के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया ..
जिस पर महिला के सर में चोट लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई..
पीड़ित पक्ष ने नरेश पासवान व अन्य के खिलाफ असोथर थाने में तहरीर दी हैं ।
पूरे मामले पर असोथर एसओ कमलेश कुमार पाल का कहना था कि उपरोक्त घटना की जांच करा कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएंगी ।
0 टिप्पणियाँ:
Thanks for Visiting our News website..