रविवार, 15 अप्रैल 2018

फरियादी की पिटाई का वीडियो सिपाही के लिए बना बवालेजान, गुत्थमगुत्था के दौरान चली गोली, सिपाही की मौत

फरियादी की पिटाई का वीडियो सिपाही के लिए बना बवालेजान, गुत्थमगुत्था के दौरान चली गोली, सिपाही की मौत


✍ विवेक मिश्र 

फ़तेहपुर जनपद के किशुनपुर थाने की विजयीपुर चौकी में बीती रात अचानक एक सिपाही की गोली लगने की खबर से सनसनी फैल गयी,सिपाही को घायलावस्था में चौकी प्रभारी लक्ष्मीकान्त सेंगर व थानाध्यक्ष किशुनपुर जिला चिकित्सालय लेकर आये थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही को गोली मारने के आरोपी चौकी प्रभारी स्वयं थे, वहीं चौकी प्रभारी ने बातचीत के दौरान बताया कि भोला सोनकर नाम के अध्यापक जो धाता के एक विद्यालय में पढ़ाते हैं वो किसी शिकायत को लेकर चौकी में आये थे, सिपाहियों के गलत ब्यवहार करने पर भोला सोनकर ने सिपाहियों को अध्यापक भाषा में नसीहत देनी शुरू कर दी जिससे झल्लाये सिपाही कौशलेंद्र दुबे व मृतक सिपाही दुर्गेश तिवारी ने अध्यापक की गाली गलौज करना शुरू कर दिया, आवाज सुनकर मैं कमरे से बाहर आया तो मैंने अध्यापक से बिधिवत बात की व सिपाहियों को समझाया बुझाया, इसी समय फिर किसी बात में तैस में आकर दोनों सिपाहियों ने अध्यापक को पीटना शुरू कर दिया जिसका वीडियो भी मेरे मोबाईल में बन गया, मेरे मना करने पर सिपाही मुझी से बदसलूखी करने लगे और मुझसे गुत्थमगुत्था कर डाली, बचाव में मैंने रिवाल्वर निकाली जिसे सिपाही द्वारा छीनने में अचानक गोली चल गयी जिससे सिपाही दुर्गेश गम्भीर घायल हो गया, गम्भीर अवस्था में मै उसे हॉस्पिटल लेकर गया मगर तब तक देर हो चुकी थी, अचानक इस अनचाही गलती ने उसकी जान ले ली, उधर चौकी प्रभारी को मृतक दुर्गेश तिवारी की हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है, परिजनों ने हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..