सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

फतेहपुर - NH2 किनारे स्थित कूड़े के ढेर की सडा़न्ध से राहगीरों का चलना हुआ दूभर.... संक्रामक रोगो़ के फैलने का अंदेशा....




( ब्यूरो रिपोर्ट --- अम्बरीष गुप्ता  )

फतेहपुर - जी हां ऐसा नजारा दिखायी देता है उत्तरप्रदेश के जनपद मुख्यालय फतेहपुर स्थित दिल्ली --कोलकाता को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर.. 
जहां नगरपालिका फतेहपुर द्वारा शहर के निष्प्रयोज्य कचड़े को हाइवे किनारे स्थित जमीन पर 10 से 12 फीट की गहरायी पर ढेर के रूप मे लगाया जा रहा है.. 
नगरपालिका के इस गैरजिम्मेदार रवैया का अन्दाज़ा इससे ही लगाया जा सकता है कि किस तरह से वे सड़क किनारे खुलेआम बूचड़खानों के मांस के अवशेष.. 
सैलूनों मे प्रयोग किए गए धारदार ब्लेड के टुकडों.. ऱसोइयो से निकलने वाले खाद्य अवशेष.. 
सब्जियों व फलों के सड़ रहे टुकड़ो को बिना किसी सालिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति के ही सड़क पर फेंक  रही है.. 
शहर के बायीं ओर से सटे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर लोधीगंज से लेकर लखनऊ चौराहे तक फैले ये कचडे के ढेरो पर दिनभर जानवरों की चहलकदमी जहां मार्ग मे प्रदूषण को फैलाते हैं वहीं वाहनचालकों की जरा सी चूक इन अन्ना जानवरो से टकराकर बड़े हादसों को जन्म दे सकती है 
परन्तु इन सबसे बेपरवाह नगरपालिका अपने पुराने रवैया को बदलने के लिए तैयार ही नहीं.. 
आगामी बारिश से पूर्व अगर सम्बन्धित समस्या के निवारणार्थ कोई प्रयास नही किया गया तो शहर को किसी भयानक बीमारी की चपेट से बचाया नहीं जा सकता हैं....
Previous Post
Next Post

0 टिप्पणियाँ:

Thanks for Visiting our News website..